Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने बुक किया स्मृति ईरानी का ट्रेन का टिकट! कहा- 'जनता अमेठी से करेगी विदाई'
UP Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अमेठी में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी पर जोरदार हमला बोला है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख जैसै-जैसे नजदीक आ रही है. अमेठी का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं तो वहीं अपनी-अपनी जीत को लेकर नेता दावे करने से नहीं थक रहें हैं. कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जोरदार हमला बोला है.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि, जनता ने स्मृति ईरानी के अमेठी से वापसी का टिकट बुक कर दिया है. ट्रेन से इसलिए बुक किया है क्योंकि उन्होंने अमेठी की कई ट्रेन बंद करवाई हैं. ट्रेन से सफर में स्मृति को गलतियों अमेठी के अपमान और अमेठी के छीने हुए विकास का भी लोग अहसास कराएंगे. आपकी अमेठी से विदाई जरूर हो रही है, लेकिन आप हमारी स्मृति में रहेंगी. क्योंकि अमेठी में फिर से विकास शुरू होगा, देश और दुनिया में फिर से अमेठी का सम्मान बढ़ेगा. यहां के लोगों को छुट्टा जानवरों और महंगाई से निजात मिलेगी. पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का ट्रेन से टिकट कराया बुक
"अमेठी की जनता कर रही स्मृति ईरानी की विदाई"
कांग्रेस नेता ने जारी अपने बयान में कहा कि, अमेठी की जनता ने ट्रेन की टिकट इसलिए बुक कराया है पांच साल जमीन पर नहीं रहीं, जहाज से आईं चली गई. विकास की योजना छीनी बहुत सारी ट्रेनें बंद कराईं. कम से कम ट्रेन से जाएगी जो यात्री अमेठी के आसापास के होंगे वो उन्हें उनकी गलतियों का उनके अहंकार का एहसास कराएंगे. अमेठी उनकी विदाई जरूर कर रही रही है लेकिन अमेठी वालों के स्मृति में रहेंगी जब तक अमेठी की सांसद रहीं फैक्टरियां बंद करवाई, किसानों के खेत चरवाहे बहुत सारी फैक्ट्रियां बंद करवाई. आपको बता दें अमेठी समेत 14 लोकसभा सीट के लिए 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है.
लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हरिद्वार में बंद हुआ रजिस्ट्रेशन काउंटर