UP Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल होने के लिए जाना चाहिये.बीजेपी को खुली पिच नहीं देनी चाहिए. वह इसे हमारे खिलाफ राजनीतिक हत्यार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए.
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा की हमें बीजेपी को हराने की नहीं बल्कि कांग्रेस को जिताने की बात करनी चाहिये. हमें दूसरे की लकीर मिटाने की नहीं, बल्कि अपनी लंबी लकीर खीचने की ज़रूरत है. सपा से सीटों के बंटवारे पर मसूद ने कहा कि देश के अंदर लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है. एक ध्रुव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरे ध्रुव पर राहुल गांधी हैं. कांग्रेस और बीजेपी की इस लड़ाई के अंदर हम लोग अपने काम पर लगे हुए हैं.
यूपी की सभी 80 पर सीटों पर किया जीत का दावा
उन्होंने कहा कि हम यूपी में 80 में से 80 सीट पर तैयारी कर रहे हैं और कांग्रेस यूपी में 80 सीट जीतेगी. जहां हमारे प्रत्याशी लड़ेंगे उन्हें लड़ायेंगे और जहां दूसरों के लड़ेंगे उन्हें भी लड़ायेंगे और किस को कौन सी सीट मिलेगी यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा हमारा अधिकार नहीं है. मसूद ने आगे कहा कि अब मुस्लिम वोटों की ठेकेदारी नहीं होगी कि यह मुस्लिम बीजेपी को हराने के काम करेगा. हमें बीजेपी को हराने के लिए काम नहीं करना, हमें कांग्रेस को जिताने के लिए काम करना है.
सपा से नहीं है कोई भी खटास
सपा से खटास के सवाल पर उन्होंने कहा कि खटास नहीं है हम तो अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है. हमें अपना आधार मज़बूत करने का अधिकार है. कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिस को हर जाति और धर्म के लोग वोट दे देते हैं.आज सब यह सोच रहे हैं कि पहल कौन करे तो मैंने यह एक कोशिश की है कि पहल हम कर लेते हैं.
इमरान मसूद ने कहा कि निश्चित तौर पर उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. मैं एक मुसलमान होने के नाते यह कह रहा हूं. इतने बड़े आस्ताने पर खड़े होकर कह रहा हूं कि हिंदुस्तान के मुसलमान ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को शांतिपूर्वक स्वीकार कर लिया. जब हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मान लिया तो आप उसे हमारे खिलाफ एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
बिना सिर-पैर का शफीकुर्रहमान का बयान-इमरान मसूद
अयोध्या पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के बयान पर उन्होंने कहा कि वह ऐसी बात कह रहे हैं जिस का कोई सिर या पैर नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किसी मुसलमान ने उस पर सवाल नहीं लगाया और हम जिस देश में रहते हैं उसके संविधान को मानना सबसे पहले फ़र्ज़ है. जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश हो गया तो हमारी कोई बात नहीं रही अब ये बेकार की बात करने से कोई फायदा नहीं, मुसलमान को बड़ी मीठी मीठी बातें पसंद आती हैं मैं कड़वी बात कह रहा हूं कि हिकमत अमली के साथ अगर मुसलमान नहीं चलेगा तो पिट रहे हैं और पीटने को तैयार रहें.
ये भी पढ़ें: Basti News: तो क्या अब बस्ती में नहीं मिलेगा मुफ्त का राशन? जानें उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने क्या कहा