Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, उत्तराखंड के इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है, यूपी और हरियाणा में कई बार विधायक रहे कांग्रेस नेता करतार सिंह भड़ाना ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी जॉइन कर ली.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण तेजी बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं, उत्तराखंड में एक ओर कांग्रेस पार्टी जहां राज्य की सभी पांच लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही है तो वहीं इधर कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिल लगातार जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता करतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के बीजेपी का दामन थाम लिया है.
उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई बार विधायक रह चुके कांग्रेस नेता करतार सिंह भड़ाना ने हरिद्वार में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उन्हें भाजपा ज्वाइन कराई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और लोकसभा प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे.
'टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टियों समर्थक परेशान'
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने और टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टियों के समर्थक परेशान हो चुके हैं और देश की तमाम राष्ट्रवादी ताकतें एकजुट हो रही है. करतार सिंह भड़ाना ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके भाजपा के चार सौ पार नारे को बुलंद करने में अपनी आहुति दी है. पार्टी में उनका स्वागत है. गौरतलब है कि करतार सिंह भड़ाना हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी पेश कर चुके हैं और उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया है.
भड़ाना के बीजेपी जॉइन करने पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता ऐसे बयान देते हैं जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी ताकतें एक जुट हो रही हैं.बीजेपी को मजबूत करने में एक कदम करतार सिंह भड़ाना ने भी उठाया है. उन्होंने कहा कि भड़ाना बीजेपी शामिल होने का निर्णय लिया है.