Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर पहली बार बोले राहुल गांधी, जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा
Rahul Gandhi on Amethi Seat: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने वायनाड से फिर से राहुल गांधी को टिकट दिया है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर देगा. वहीं उत्तर प्रदेश में सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान भी करने में लगे हैं. वहीं एक बार फिर से गांधी परिवार की पारंपरिक यूपी की अमेठी सीट की चर्चा हो रही है. राहुल गांधी ने पहली बार अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर जवाब दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला. इसी दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्या राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा ये तो हमारी सीईसी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं वो जो भी ऑर्डर देंगे मैं करुंगा जो भी उनकी राय है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं जो ऑर्डर मिलेग करुंगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, हालांकि कांग्रेस ने यूपी में अभी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. कांग्रेस ने केरल की फिर से वायनाड सीट से राहुल गांधी को टिकट दिया है, लेकिन राहुल गांधी की अमेठी से चुनाव लड़ने की भी चर्चा हैं.
बता दें कि यूपी की अमेठी सीठ गांधी परिवार की पारंपरिक सीटों में गिनी जाती है. इस सीट पर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार हुई थी. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराया था. इससे पहले बीजेपी को अमेठी सीट पर सिर्फ एक बार साल 1998 में ही जीत मिली थी. वहीं बीजेपी ने फिर से अमेठी सीट के लिए स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.