UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुंवर दानिश अली के लिए वोट मांगे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा की हवा निकल गई है. सपा मुखिया ने कहा कि ढोलक के साथ बीजेपी की विदाई होगी.
वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जो यहां का परंपरागत वोट बीजेपी को मिला करता था वह भी खुल कर विरोध कर रहे हैं. ऐसे परंपरागत वोटर भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. हम हरहाल में गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएंगे. अखिलेश ने कहा कि जनता ने BJP को पहले चरण के चुनाव में ही पलट दिया है.
ये गारंटी नहीं ये घंटी है इनकी- अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने कहा कि वो गारंटी दे रहें जिन्होंने कभी कोरोना भगाने के लिए ताली और थाली बजवाई थी, ये गारंटी नहीं ये घंटी है इनकी. जिन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, आज 10 साल हो गए किसानों की आए दोगुनी हुई क्या? किसी किसान की आय दोगुनी हो गई हो या कोई बुनकर भाई खुशहाल हो गया हो तो बताओ? हमें इनकी गारंटी नहीं चाहिए.
जाति जनगणना मतलब हिदुस्तान का एक्सरे- राहुल गांधी
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं, किसानों और महिलाओं को लाभ होगा. सभी के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है. इसलिए बीजेपी जातिगणना करवाने से डरती है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही. राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना मतलब हिदुस्तान का एक्सरे, गठबंधन की सरकार आने के बाद जाति जनगणना करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इसे नकारते हैं. देश की जनता को पता होना चाहिए की 90 प्रतिशत लोगों की कितनी भागीदारी है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोगुना मानदेय मिलेगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी बढ़कर 400 रुपये हो जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोगुना मानदेय मिलेगा. उन्होंने फिर कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में उद्योगपतियों को दिया गया पैसा किसानों और गरीबों को दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की नाम से योजना लागू होगी. उन्होंने कहा कि ग्रेजुएट युवाओं को अप्रिटिस का हक दिया जाएगा.
किसानों का भी कर्जा माफ होगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में तीस लाख पोस्ट खाली हैं, सभी पदों पर भर्ती की जाएगी. दूसरा काम पहले युवाओं को सेना में रोजगार और पेंशन मिलता था. शहीद होने का दर्जा मिलता था, मोदी सरकार ने वह सब बंद कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने जितना पैसा अमीरों को दिया हम गरीबों को देंगे. उन्होंने कहा कि उद्योपतियों के साथ किसानों का भी कर्जा माफ होगा, उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना को लागू किया जाएगा. इसके लिए सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी, इसके तहत हर गरीब परिवार से एक महिला को चुनेगी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी एक लाख साल के उसके खाते में डालेगी.