Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के इस नेता की वजह से राजेश मिश्रा ने बदली राह, इस सीट से मांग रहे थे टिकट
Rajesh Mishra Join BJP: पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके कांग्रेस को छोड़ने की वजह टिकट की मांग और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को माना जा रहा है. पूर्व सांसद राजेश मिश्रा अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने से नाराज थे और इसके साथ ही वह यूपी की भदोही सीट से टिकट मांग रहे थे. राजेश मिश्रा पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर सलेमपुर से चुनाव लड़े थे और इस बार वह गठबंधन में भदोही से टिकट मांग रहे थे.
हालांकि यूपी के I.N.D.I.A गठबंधन में भदोही सीट कांग्रेस के हिस्से में नहीं है. अब देखना ये है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा को बीजेपी भदोही से टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी या फिर किसी और उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने ही भदोही सीट पर कब्जा किया था, रमेशचंद बिंद बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े हैं.
बता दें कि राजेश मिश्रा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी और अपनी राजनीति का अंत बीजेपी से करेंगे. इसके साथ ही राजेश मिश्रा ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी संसदीय क्षेत्र में विपक्ष की तरफ से जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, उन्हें बूथ पर एजेंट तक नहीं मिल पाए, इसके लिए वे प्रयास करेंगे.
UP News: चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों के लिए खोला खजाना, एक और वादा पूरा