UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से सांसद रहे कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा ने पाला बदल लिया है. उन्होंने कल दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. राजेश मिश्रा के दल बदलने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजेश मिश्रा के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा. राघवेंद्र चौबे ने दावा किया कि अब कांग्रेस में गुटबाजी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. कठिन समय में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले राजेश मिश्रा अकेले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से राजेश मिश्रा ने विधान परिषद से लेकर लोकसभा तक का सफर किया.


कांग्रेस के निशाने पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा


पार्टी की सेवा करने का वक्त आने पर साथ छोड़कर चल दिये. उन्होंने बीजेपी को भी दल बदलुओं से चौकन्ना रहने की नसीहत दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि संघर्ष के समय राजेश मिश्रा दामन छुड़ा लेंगे. बता दें कि राजेश मिश्रा कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. एबीपी लाइव से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को कठघरे में खड़ा किया था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा को भी उन्होंने पूरी तरह फ्लॉप बताया था. बीजेपी में जाने के बाद राजेश मिश्रा निशाने पर आ गए हैं.


बीजेपी के लिए भी है नसीहत- राघवेंद्र चौबे


कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा की वफादारी पर सवाल उठा रहे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी राजेश मिश्रा को भदोही से लोकसभा का टिकट दे सकती है. पूर्वांचल की अन्य सीटों से भी राजेश मिश्रा बीजेपी के टिकट पर ताल ठोंक सकते हैं. सवाल पूछने पर राजेश मिश्रा ने कहा कि चुनाव लड़वाने के लिए लोकसभा सीट का फैसला बीजेपी का आलाकमान करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने बहुत प्रभावित किया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का कारण पीएम मोदी की नीतियां हैं. 


Greater Noida News: सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा को दी 'डबल सौगात', एक और मेट्रो कॉरीडोर समेत फिल्म सिटी पर भी फैसला