Lok Sabha Election 2024: यूपी की किस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस ने पांच सीटों पर शुरू की तैयारी
UP Politics: यूपी कांग्रेस पार्टी में हुए नए बदलाव के बाद, जिम्मेदार व्यक्तियों ने गांधी परिवार को पूरी तैयारी से इस बार यूपी से चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024, कांग्रेस पार्टी के लिए काफी अहम होने जा रहा है. 10 साल से सत्ता से दूर रही कांग्रेस पार्टी इस बार पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहती है. इसीलिए हाल ही में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जनाधार वाले व्यक्ति अजय राय को जिम्मेदारी दी है जो पार्टी संगठन में नई जान फूंक कर कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर सकें. यहीं नहीं यूपी कांग्रेस पार्टी अपने टॉप लीडर्स को उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ाने पर मंथन कर रही है.
यूपी कांग्रेस पार्टी में हुए नए बदलाव के बाद, जिम्मेदार व्यक्तियों ने गांधी परिवार को पूरी तैयारी से इस बार यूपी से चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जिसके बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं तो वहीं प्रियंका गांधी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है, हालांकि आखिरी फैसला शीर्ष नेतृत्व का ही होगा.