Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में कांग्रेस की चाय पर चर्चा, अजय राय ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर किया बड़ा दावा
Varanasi News: वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चाय पर चर्चा की गई जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल रहें. अजय राय ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है.
![Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में कांग्रेस की चाय पर चर्चा, अजय राय ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर किया बड़ा दावा Lok Sabha Election 2024 congress state president ajay rai attacked on bjp in varanasi visit on chai pe charcha ann Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में कांग्रेस की चाय पर चर्चा, अजय राय ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/da961480f2ed4683015605591c0869fb1709887454070898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का एक दूसरे दलों पर तीखे हमले बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से वाराणसी में चाय पर चर्चा की गई. इस दौरान दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा जुबानी हमला बोला.
अजय राय ने कहा कि - हैरान करने वाली बात है कि राजनीतिक सुख के कारण भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा बोलने वाले व्यक्ति को भी अपने पार्टी में शामिल कर लिया और दावा करता हूं कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद मंत्रिमंडल से ओमप्रकाश राजभर बाहर होंगे.
अजय राय ने कहा कि-आज हमने कांग्रेस पार्टी के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और आगामी चुनाव को लेकर ही रणनीति पर बातचीत हुई. हम जनता के मुद्दों को लेकर उनके बीच जा रहे हैं, किस प्रकार से आगे कार्य करना है. यह सभी विषय आज बनारस की चाय पर चर्चा के दौरान शामिल रहे.
बीजेपी का मूल चरित्र महिलाओं का अपमान- अजय राय
वाराणसी में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि - अब लोग बीजेपी के नीतियों को जान चुके हैं इसलिए कद्दावर नेता भी इनका साथ छोड़कर चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. इन्हें महिलाओं के सम्मान से कोई मतलब नहीं क्योंकि बीजेपी का मूल चरित्र ही महिलाओं का अपमान करना हैं. लेकिन हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं का समाज में बराबरी के हकदार के लिए हमेशा से ही पक्ष में रही है. वही अपने वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि- यह पूरी तरह से शीर्ष नेतृत्व का फैसला है जो उनका आदेश होगा वह हमें मान्य होगा.
'राहुल गांधी को पुकार रही है अमेठी की जनता'
अजय राय ने कहा कि - बीते 5 साल पहले भोली भाली जनता को बहलाकर फुसलाकर वोट ले लिया गया था. लेकिन 5 साल तक उनका सुध नहीं लिया गया.
अब अमेठी की जनता जो हमेशा कांग्रेस पार्टी से जुड़ी रही है वह राहुल गांधी जी को याद कर रही है और लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें अपना सांसद चुनकर संसद भेजना चाहती है. अमेठी की जनता ने 5 सालों के कार्य को देखा है इसलिए वह चाहती है कि अब गलती ना हो और राहुल गांधी को ही यहां से चुनाव जितवाया जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)