Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश से अपनी मुहिम शुरू कर दी है. कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और इमरान मसूद ने मंगलवार की रात को मुरादाबाद की एक दरगाह पर कई बड़ी दरगाहों के सज्जादाह नशीनो और सूफियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध दरगाह पीरान कलीयर शरीफ़ के सज्जादाह नशीन शाह अली एजाज़ साबरी ने कांग्रेस के मिशन की कामयाबी के लिए दुआ कराई.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान मसूद जब समाजवादी पार्टी के नेता ने आपके साथ धोखा किया था, तब आपके शब्दों पर हमारे आंसू निकले थे.आप जैसे बहादुर नेता को कुछ पार्टियां खत्म करना चाहती हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी तो सामने से दुश्मन है लेकिन कुछ पार्टियां बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहीं हैं. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है.
इकराम कुरैशी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
हाजी इकराम कुरैशी लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के सदस्य रहे हैं. अखिलेश यादव ने इन्हें अपनी सरकार में मंत्री भी बनाया था लेकिन अब ये कांग्रेस में हैं और अखिलेश यादव पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं. हालांकि कांग्रेस का सपा से गठबंधन है लेकिन दोनों पार्टियों में मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में जोड़ने की लड़ाई चल रही है.
इस मीटिंग की कमान कांग्रेस नेता इमरान मसूद के हाथ मे रही. उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में दरगाह साबिर पाक, दरगाह गंगोह शरीफ़, और देवबंद व शिया विचार धारा के धर्म गुरु शामिल हुए हैं और मुरादाबाद की 9 दरगाहों के सज्जादानशीन और सूफी सहित सैकड़ों मुस्लिम उलेमा शामिल रहे और सब ने कांग्रेस का साथ देने का वादा किया है. कांग्रेस यूपी की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी और जीत कर आयेगी.
इंडिया गठबंधन में बसपा या AIMIM के शामिल होने पर उन्होंने कहा जो है नहीं उनके बारे में क्या बात करें. हमारा मुकाबला बीजेपी से है और इस बार मुसलमान किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस को जिताने के लिए वोट करेंगे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने माहौल को बदलने का प्रयास किया है, एक अच्छी सकारात्म पहल होने का काम हो रहा है.
मु्स्लिम वोटर्स को साधने की रणनीति
कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश में मुस्लिम मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए दिन-रात कोशिशें कर रहे हैं जिस से सपा नेताओं को परेशानी हो सकती है. यूपी जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस अपना जनाधार दिखाने की कोशिश कर रही है. लेकिन जिस तरह कांग्रेस के नेता सपा पर हमला कर रहे हैं उस से अगर अखिलेश यादव नाराज़ हो गए तो एक बार फिर यूपी में इंडिया गठबंधन खतरे में पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Tehri Garhwal News: सीएम पुष्कर सिंह धामी की टिहरी को सौगात, 415 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास