UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने यूपी जोड़ो यात्रा निकाली जिसका शनिवार (6 जनवरी) को लखनऊ में समापन होने वाला है. इसी बीच इस यात्रा के दौरान एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय साइकिल की सवारी करते हुए नजर आए. अजय राय का ये वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने एक संदेश भी दिया. 


कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "लखनऊ में चल रही यूपी जोड़ो यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्यार का गान गुनगुनाते हुए साइकिल पर सवार होकर चल पड़े. ये दृश्य देख सबके मन में एक ही भाव उमड़ा कि "साइकिल पर है हाथ सवार, यही है जुड़ने का त्यौहार" सही भी है, बिना हाथ के साइकिल कैसे चल पाएगी." बता दें कि, साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न है. 


अजय राय ने क्या कुछ कहा?


अजय राय ने भी यात्रा के दौरान अपना साइकिल चलाते हुए का वीडियो एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ ही लिखा, "साइकिल की सवारी, जुड़ेगा भारत-जीतेगा भारत." यूपी कांग्रेस ने अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 20 दिसंबर को यूपी जोड़ो यात्रा की शुरूआत की थी. 






लखनऊ में यूपी जोड़ो यात्रा का समापन


ये यात्रा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकाली गई है. यूपी जोड़ो यात्रा अब लखनऊ में है. 6 जनवरी को लखनऊ के शहीद स्मारक पर राजनीतिक संकल्प लेने के बाद इस यात्रा की समाप्ति की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, न्योता मिलने पर जताई खुशी