UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारों को लेकर बातचीत से पहले कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार और रविवार को सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेशनल अलायंस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें राज्यवार सीटों को लेकर चर्चा की गई है. इनमें दस राज्यों में कांग्रेस ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कही है तो वहीं यूपी को लेकर भी सीटों पर चर्चा हुई.
इस महीने 14 जनवरी से राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू हो रही है. कांग्रेस चाहती है कि जनवरी के पहले हफ्ते में ही सहयोगी दलों से बातचीत के लिए पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करेगी. यूपी में भी कांग्रेस के पास एक रायबरेली लोकसभा सीट हैं, जहां से सोनिया गांधी सांसद हैं. खबरों के मुताबिक कांग्रेस यूपी की दस सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर सकती है.
यूपी में जल्द होगी सीट बंटवारे चर्चा
यूपी में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही कांग्रेस के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे जो सपा प्रतिनिधियों से सीटों के बंटवारे को लेकर बात करेंगे. इस बीच अगर कोई विवाद होता है तो पार्टी के शीर्षस्थ नेतृत्व के बीच बातचीत हो सकती है. गठबंधन दलों के साथ तालमेल के लिए कुछ मानक भी तय किए गए हैं. जिसके मुताबिक़ जिन संसदीय सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर थे उन पर समझौता नहीं होगा. कांग्रेस दो संसदीय और उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों के आधार पर दावेदारी पेश कर सकती है.
पिछले चार लोकसभा चुनाव के नतीजों पर गौर किया जाए तो कांग्रेस ने साल 2009 में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था. जब पार्टी ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ज़बरदस्त झटका लगा और कांग्रेस सिर्फ अपनी दो परंपरागत अमेठी और रायबरेली सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी और 2019 के चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ़ एक ही सीट रह गई. इन चुनावों में अमेठी और कानपुर में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, उन्नाव जैसी सीटों पर पार्टी तीसरे स्थान पर रही.