Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हुड़दंग कराने की कोशिश का आरोप लगाया है. इस संबध में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा से मुलाकात की है.


यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मतगणना के दौरान सपा पर दंगा कराने की कोशिश का आरोप लगाया है. यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में बीजेपी नेताओं ने कहा कि आपको अवगत कराना है कि भारतीय जनता पार्टी को कई जिलों से सूचना मिली है कि कल 4 जून 2024 को जमाबड़ा करके दंगा कराने की साजिश कर रहे हैं. इस प्रकार की बातों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में कहा भी जिससे उनके कार्यकर्ता उत्तेजित होकर अराजकता फैलाने की तैयारी कर रहे हैं.


अतः आपसे अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग इन बातों का संज्ञान लेकर अराजकता करने वाले दंगा कराने के उद्देश्य से काम करने वाले इन विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जमाबडा करने से रोकने मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सख्त निर्देश देने की कृपा करें.


वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई बातों से सपा कार्यकर्ता उत्तेजित होकर अराजकता फैलाने की तैयारी कर रहे हैं. सपा के लोग जनादेश का अनादर कर अराजकता फैला सकते हैं. सपाई सोशल मीडिया पर मतगणना को लेकर धमकियां दे रहे हैं. हमने चुनाव आयोग से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से उपरोक्त बातों को संज्ञान में लेकर मतगणना के दौरान अराजकता व दंगा करने के उद्देश्य से जमावड़ा करने वाले विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने व मतगणना को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सख्त निर्देश देने का अनुरोध किया. बीजेपी के अनुसार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ पीएम मोदी के सत्ता में आने के बावजूद विपक्ष भाजपा की जीत को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. जबकि इसी चुनावी प्रक्रिया के तहत उनकी कई राज्यों में जीत हो चुकी है.


एजेंसी इनपुट के साथ


चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने यूपी की जनता को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दिया बस का किराया