Lok Sabha Election 2024: लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए थाने में भीड़, तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
Auraiya Election 2024: लोकसभा चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लग गई है. जिसको लेकर औरैया में लाइसेंसी शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Lok sabha Election 2024: आदर्श आचार सहिता लागू होने के बाद औरैया पुलिस प्रशासन एक्शन में नज़र आ रहा है जिसको लेकर पुलिस का एक अंदाज चर्चाओ का विषय भी बना हुआ है वीडियो में पुलिस अपने थाना क्षेत्रो मे जीप से लाईसेंसी शस्त्र को जमा करने की अपील कर रही. पुलिस की इस अपील का इतना असर पड़ा की लाइसेंसी हथियार धारक थाने मे लाईन लगा कर शस्त्र को जमा करा रहे है. जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को शन्तिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं जनपद मे 11 हजार लाइसेंसी शस्त्र धारक है जिसमे से 4 हजार शस्त्र अभी तक जमा हुए है.
अजीतमल थाना पुलिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस विभाग के इस वीडियो की खास बात यह भी देखने को मिली की वीडियो वायरल होने के बाद लाइसेंसी शस्त्र धारक अपने शास्त्रों को खुद थाने मे लाईन लगा कर जमा करवाने पहुंच रहे है. वायरल वीडियो अजीतम थाने का बताया जा रहा है. वीडियो मे थाने की जीप क्षेत्र मे जाकर लोगो से अपील कर रही है की आदर्श आचार सहिता लागू हो चुकी है सभी लाइसेंसी शस्त्र धारक अपने शस्त्र थानो मे जमा करवा दें.
अजीतमल कोतवाली है वायरल वीडियो
लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हो उसको लेकर जनपद के सभी थानो मे पुराने मामलो मे दर्ज मुकदमो मे अपराधियों की धरपकड भी की जा रही जिससे आने वाले चुनाव मे कोई समस्या न आए. वहीं इस संबंध में एसपी चारु निगम ने वायरल हुए वीडियो को लेकर जानकारी दी कि सभी चुनाव मे ज़ब mcc लग जाता है, जहाँ शास्त्रों को रखना ले जाना प्रतिबंध होता है. जिसको हर चुनाव मे शास्त्रों को जमा करना होता है. थाने मे उसी तरह लोकसभा चुनाव और आचार सहिता लागू होने के बाद लईसेंस शस्त्र जमा करवाने को लेकर हर थाने मे आदेश किए गए है जिसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. जो अजीतमल कोतवाली का है.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: इको-फ्रेंडली रंग के आगे फिका पड़ा केमिकल रंगों का बाजार, केसरिया-भगवा की सबसे ज्यादा डिमांड