UP Lok Sabha Election 2024 Dates: बस्ती संसदीय सीट पर चुनावी बिगुल बज चुका है. भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को देश में 18वें लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. छठवें चरण के तहत बस्ती में 25 मई को मतदान होगा और 4 जून को वोटों की गिनती करायी जाएगी. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद बस्ती में जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति अधिकारियों और कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन काम करेंगे.
चुनावी कार्य से जुड़े दिशा निर्देश जारी
जनपद में राजनैतिक बैनर, होर्डिंग हटाने का निर्देश दे दिया गया है. जिला प्रशासन ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने अधिकारियो-कर्मचारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से काम करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अनुशासन का पालन करें और सोशल मीडिया पर राजनैतिक पोस्ट डालने से बचें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 61-बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 307 हर्रैया, 308 कप्तानगंज, 309 रूधौली, 310 बस्ती सदर, 311 महादेवा (अजा विधानसभा समाहित हैं. जनपद में कुल 1482 मतदान केन्द्र और 2151 मतदेय स्थल हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 90 हजार 356 है.
जिला प्रशासन पत्रकारों से मुखातिब
पुरूष मतदाता 1005201, महिला 885057 और 98 अन्य मतदाता हैं. 15256 दिव्यांग मतदाता भी हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 12098 है. 18 से 19 वर्ष आयु के 19529 मतदाता हैं. 1930 सर्विस मतदाता हैं. जनपद का जेंडर रेसियों 880 है और ईपी प्रतिशत 63.73 है. बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, सीएमओ डॉ आर.एस. दुबे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, सभी उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्राजपति, सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चलेगा वोटर्स जागरूकता अभियान
इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मतदाताओं को पोस्ट कार्ड भेजकर लोकतंत्र के महापर्व को बताया जाएगा. जनपद के सभी 1 लाख 49 हजार प्रवासी श्रमिकों को भी मतदान के लिए पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे. लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का वेबकास्टिंग कराया जायेगा. स्कूलों में गठित मतदाता क्लब को सक्रिय करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी गयी है. मतदान कराने के लिए कुल 11364 कर्मचारी तैनात किए जायेंगे. जनपद को 16 जोन और 126 सेक्टर में बाटा गया है.