Lok Sabha Election 2024 Date: यूपी की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इस दिन होगा मतदान, जानें वोटिंग की तारीख
UP Lok Sabha Election 2024 Dates: चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इस सीट पर 7 मई को तीसरे फेज में मतदान होगा.
![Lok Sabha Election 2024 Date: यूपी की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इस दिन होगा मतदान, जानें वोटिंग की तारीख Lok Sabha Election 2024 Date Fatehpur Sikri seat district administration to engaged in preparations for election ann Lok Sabha Election 2024 Date: यूपी की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इस दिन होगा मतदान, जानें वोटिंग की तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/b89facd08fd22b60ae563c1f3a263b201710668004563487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. लोकसभा चुनाव को सात चरणों में पूरा किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाकर अपनी सरकार का चुनाव करेंगे. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदाता अपने अमूल्य वोट का प्रयोग कर अपने सांसद का चुनाव करेंगे. फतेहपुर सीकरी मुगलकालीन स्मारकों, बुलंद दरवाजा और शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान किया जाएगा. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल रहेगी जबकि नाम वापसी 22 अप्रैल तक किए जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 7 मई की तारीख तय की गई है और 7 मई को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के वोटर अपने मत का प्रयोग कर अपने संसद सदस्य का चुनाव करेंगे. इसके साथ ही मतगणना 4 जून को होगी.
बुजुर्ग मतदाता घर बैठे कर पाएंगे मतदान
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा जिसमें फतेहपुर सीकरी की जनता अपने अमूल्य वोट का प्रयोग कर अपने सांसद का चुनाव करेगी. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कुल 17,94,747 वोटर हैं जिसमें से 9,69,964 पुरुष वोटर हैं जबकि 8,24,729 महिला वोटर है, जो अपना सांसद का चुनाव करने के लिए तीसरे चरण में मतदान के दौरान अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 26678 है जो पहली बार मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएंगे. 100 वर्ष से ऊपर की आयु के 147 मतदाता हैं जो अगर पोलिंग बूथ तक आने में सक्षम नहीं है तो उनके घर पर ही जाकर उनसे वोट डलवाया जाएगा. लोकसभा चुनाव चुनाव के आगाज के साथ ही चुनाव आयोग की गाइडलाइन के आधार पर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी पूरी करने में जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदान केंद्र की अगर बात करें तो यह संख्या 1181 है और मतदेय स्थल 1935 रहेंगे, जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
4 जून को होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ प्रशासनिक अधिकारी चुनाव को संपन्न कराने की तैयारी में जुट गए है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान 40 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वही 236 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. लोकसभा चुनाव फतेहपुर सीकरी सीट पर सेवायोजन कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पूरे चुनाव को मॉनिटर किया जाएगा. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए मतगणना और स्ट्रांग रूम के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति को स्थल बनाया गया है, जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है और 4 जून को मतगणना करना होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)