Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगते ही एक्टिव हुआ प्रशासन, गोरखपुर में होर्डिंग्स से हटाए गए बैनर-पोस्टर
UP Election 2024: आचार संहिता लगते ही गोरखपुर में जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. पार्टियों और उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर को होर्डिंग्स से हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही गोरखपुर प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे पार्टियों और उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर को होर्डिंग्स से हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रचार सामग्रियों को जिला प्रशासन नगर निगम की टीम के साथ मिलकर हटवा रही है. इसके साथ ही पार्टी और उम्मीदवारों को भी आचार संहिता को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
गोरखपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ने अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकारियों के साथ नगर निगम व नगर पंचायत नगर पालिका के सार्वजनिक स्थानों पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को भी हटाना शुरू कर दिया है. शनिवार की दोपहर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी आदर्श आचार संहिता को लेकर सतर्क हो गए.
बैनर-पोस्टर को हुई हटाने की कार्रवाई
जिला मुख्यालय पर आलाधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र में एडीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने पैडलेगंज चौराहे से अपने दल-बल और साजो-सामान के साथ सड़कों पर उतरकर पूरे शहर में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए बैनर-होर्डिंग को उतार कर नगर निगम भेजा गया. चुनाव में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई है, जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च से लेकर प्रचार तक पर नजर रखेगी.
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को हटा दिया जाएगा. सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. गोरखपुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. देश मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके देखते हुए जनपद में राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर को हटाया जा रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि जो भी बैनर व पोस्टर चुनाव को प्रभावित कर सकता है, वह सभी बैनर व पोस्टर को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे के अंदर सभी बैनर व पोस्टर को हटा दिया जाएगा.
प्रतिदिन किया जा रहा फ्लैगमार्च
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि देशभर में दोपहर तीन बजे से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को चुनाव के नियमों से अवगत करा दिया गया है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल के बैनर व पोस्टर को हटाया जा रहा है. पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर है और सभी क्षेत्रों में बैनर व पोस्टर हटाया जा रहा है. लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए प्रतिदिन फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Chunav 2024 Date: पश्चिम से पूरब दौड़ी यूपी में चुनावी रेल, जानें किन सीटों पर पड़ेगा सबसे पहला वोट