Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों ने भी कमर कस ली है. गोरखपुर के आरओ/जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने लेकर राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर जनपद में दो चरणों में चुनाव होंगे. छठें चरण में संतकबीरनगर लोकसभा का खजनी क्षेत्र और सातवें चरण में गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होगा. गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चुनाव को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त फोर्स और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ईवीएम की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे.
गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. उन्होंने बताया कि जनपद गोरखपुर में दो फेज में इलेक्शन होगा. गोरखपुर में संतकबीरनगर लोकसभा की खजनी क्षेत्र छठे चरण में कवर होगा. संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र का मतदान छठें चरण में 25 मई को होगा. गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र सातवें चरण में कवर होगा. गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र का नोटिफिकेशन और नॉमिनेशन 7 मई से शुरू होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई है. स्क्रूटनी 15 मई है. 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
16 मार्च से लागू हुई आचार संहिता
मतदान 1 जून को होगा. मतगणना 4 जून को होगी. 6 जून तक चुनाव की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी. आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो चुकी है. किसी भी तरह का वायलेशन होगा, तो 1950 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. 100 मिनट में उसे दूर किया जाएगा. होर्डिंग्स और बैनर पोस्टर को निर्धारित समय के अंदर हटाया जा रहा है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि सीडीओ को नोडल ऑफीसर नामित कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्कूल और अन्य लिटरेसी क्लबों को एक्टिवेट कर नए वोटर, नई महिला वोटर, राशन कोटे पर मतदान की तारीखों के बोर्ड लगाया जा रहा है.
जो वोटर लिस्ट है. उसे समय से डिलीवर करकर नुक्कड़ नाटक कर वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को करने के निर्देश दिए गए हैं. अंतिम इलेक्शन में कम पोलिंग बूथों को चिह्नित कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी तरह की परमीशन जारी किया जाएगा. ऑनलाइन अप्लीकेशन दे सकते हें. सीआरओ को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. 48 घंटे पहले अप्लीकेशन आने के बाद परमीशन दिया जाएगा.
सीसीटीवी की जा रही निगरानी
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चुनाव को लेकर राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए त्रिनेत्र में लगे कैमरा और ईवीएम की सुरक्षा के लिए भी चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. जिले के सीमा पर भी निगरानी रखी जाएगी. चुनाव के पास आते हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस के सभी अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: '80 सीट जीतेंगे या नहीं... परेशान हैं बीजेपी के लोग', अफजाल अंसारी ने साधा निशाना