Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Raj Nath Singh) शुक्रवार को उत्तराखंड की दो लोकसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड पहुचेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में जनसभा करेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को कोटद्वार में रोड शो और जनसभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारियां कर रखी है. बीजेपी राज्य की सभी पांच लोकसभा सीट जीतना चाहती है.


उत्तराखंड में भाजपा पांचों लोकसभा प्रत्याशियों समर्थन में अपने स्टार प्रचारकों की फोज उतार चुकी है. बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के मैदान में नजर आएंगे. शुक्रवार 12 अप्रैल को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे और इसके बाद उनकी लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी. जबकि रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून में जनसभा करेंगे. इससे पहले शनिवार को उनकी हल्द्वानी में जनसभा होगी. योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं उत्तराखंड में करेंगे. सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा करेंगे. इसके बाद उनकी रुड़की में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे.


16 अप्रैल को गृहमंत्री शाह करेंगे रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को कोटद्वार में रोड शो करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे. उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा. बीजेपी किसी भी हाल में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को अपने कब्जे में लेना चाहती है. इसके लिए उन्होंने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज मैदान में उतार दी है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: बदलते दौर के साथ बदल रहा चुनाव प्रचार का तरीका, नेता सोशल मीडिया को बना रहे माध्यम