'PM मोदी का देश में तूफान, कांग्रेस ICU में पहुंची', केशव प्रसाद मौर्य ने पाकिस्तान का भी किया जिक्र
UP Lok Sabha Election 2024: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस के लोग घबराए हुए हैं. गठबंधन में सपा के खाते में फतेहपुर की सीट आई है लेकिन सपा प्रत्याशी घोषित करना भूल गई है.
Keshav Prasad Maurya on PM Modi Storm: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी की हवा थी 2019 में पीएम मोदी की आंधी थी 2024 में पीएम मोदी का तूफान चल रहा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में लोकतंत्र को खतरा नहीं हैं राहुल गांधी, अखिलेश और मायावती को खतरा है. 2024 में यूपी की सभी 80 सीट को BJP जीत रही है. देश में INDIA गठबंधन के लोगों को भारत के चुनाव आयोग, भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर, भारत की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है तो पाकिस्तान की नागरिकता लेकर पाकिस्तान से चुनाव लड़ें जाकर. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ICU में पड़े हुए हैं, 2024 में इस बार BJP 400 के पार सीट लाकर चुनाव जीत रही है.
सपा-बसपा कांग्रेस झूठों-माफियाओं की पार्टी- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस के लोग घबराए हुए हैं. सपा-कांग्रेस के गठबंधन में सपा के खाते में फतेहपुर की सीट आई है लेकिन सपा वाले प्रत्याशी घोषित करना भूल गए हैं. जो परिवार के पांच प्रत्याशी लड़ा रहे हैं, कहते है PDA लेकिन उनके PDA का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. उन्होंने कहा कि विपक्ष पीएम मोदी को हटाना चाहता है लेकिन जब देश की जनता उन्हें हटाना नहीं चाहती, नरेंद्र मोदी गरीबों की पार्टी, सपा-बसपा कांग्रेस झूठों की पार्टी, माफियाओं की पार्टी, भ्रष्टाचार की पार्टी, गुंडों की पार्टी है जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई वह पीएम मोदी ने 10 साल में करके दिखाया है.
सभी भ्रष्टाचारी नेता गिरफ्तार होंगे- केशव प्रसाद मौर्य
बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 400 पार करके फिर से एक बार मोदी सरकार बहुत से बनेगी और सभी भ्रष्टाचारी नेता गिरफ्तार होंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हों लगता है कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो गिरफ्तारी से बच जाएंगे लेकिन देश उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. साल 2024 का चुनाव 5 साल आगे नहीं ले जा रहा है, 100 साल आगे लेकर जा रहा है. 2024 का चुनाव गरीबी मुक्त भारत बनाएगा, साल 2024 का चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएगा.