Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में धनंजय सिंह की पत्नी का 'प्रचंड आरंभ', लाव लश्कर के साथ पहुंची, दिखा कारों का लंबा काफिला
Lok Sabha Election 2024: श्रीकला रेड्डी बाहुबली नेता धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं वो इस समय जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. बसपा ने उन्हें जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट सुर्खियों में आ गई है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया है. बसपा से टिकट मिलने के बाद श्रीकला रेड्डी शुक्रवार को पहली बार पूरे लाव लश्कर के साथ जौनपुर पहुंची. ज़िले में एंट्री करते ही उनके समर्थकों ने भौकाल मचा दिया. पार्टी कार्यकर्ता ने उनका फूलमाला और नारे लगाकर उनका शानदार स्वागत किया. उनके काफिले में सौ से ज्यादा गाड़ियां शामिल थी.
बसपा पर्त्याशी श्रीकला धनंजय सिंह ने खुद इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है वो पूरे दम के साथ मैदान में उतर गई है. उनके समर्थकों का जोश भी हाई देखने को मिल रही है. जौनपुर की सीमा में दाखिल होते ही उनका जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रीकला ने अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा और लिखा, 'धन्यवाद जौनपुर..जय भीम, जय जौनपुर.'
काफिले में दिखी सौ से ज़्यादा गाड़ियां
यूपी में जहां बसपा बेहद शांत दिख रही है ऐसे में श्रीकला रेड्डी के इस दमदार आगाज से जौनपुर में बसपा कार्यकर्ताओं काफी उत्साहित हैं. बसपा प्रत्याशी के काफिले में स्कर्पियो, फॉर्चुनर, फोर्ड और किआ समेत कई काली कारें दिखाई दीं. दूर-दूर तक काली गाड़ियों का काफिला दिखा दे रहा था. वहीं श्रीकला कार की छत से निकलकर समर्थकों को अभिवादन करते दिखाई दीं. ऐसे में चुनाव में उन्होंने जिस तरह से धमाकेदार एंट्री की है उसकी चर्चा जोरो-शोरों से हो रही है.
श्रीकला रेड्डी की तीसरी पत्नी है और काफ़ी समय से राजनीति में एक्टिव हैं. वो इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. इससे पहले धनंजय सिंह ने खुद ही लोकसभा चुनाव में उतरने का एलान किया था, लेकिन एक केस में सजा होने के बाद से वो जेल में बंद हैं. पहले श्रीकला रेड्डी को सपा से टिकट मिलने की चर्चा हो रही थी, लेकिन बाद में बसपा ने उन्हें टिकट दिया.