Lok Sabha Election 2024: लंबे इंतजार के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी की आखिरकार भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद उनकी घर वापसी का रास्ता साफ हो गया, जिसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया की मौजूदगी में धर्मपाल सैनी फिर से भाजपा में शामिल हो गए.
धर्मपाल सैनी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद उनका सपा से भी मोह भंग हो गया और वो लगातार भारतीय जनता पार्टी में वापसी की रास्ता तलाश रहे हैं. एक बार उनके फिर से बीजेपी ज्वाइन करने की ख़बरें ही आईं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते उनकी ज्वाइनिंग को टाल दिया गया था.
धर्म सिंह सैनी की घर वापसी
खतौली उपचुनाव के दौरान उनकी बीजेपी में वापसी लगभग तय हो गई थी, लेकिन स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया, जिसके बाद वो ज्वाइनिंग से पहले ही रास्ते से वापस लौट गए और उनकी बीजेपी ने घर वापसी पर प्रश्नचिन्ह लग गया था.
धर्म सिंह सैनी ओबीसी के बड़े नेता माने जाते है. वो चार बार सहारनपुर की सरसावा और नकुड विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. इसके साथ ही 2007 से 2012 और 2017 से 2022 तक योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
भाजपा ज्वाइन करने के बाद धर्म सिंह सैनी ने कहा, "किसी भाई का कर्जा था मैंने कर्जा उतार दिया, अब सिर पर कर्ज नहीं है." क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने क्षत्रिय महापंचायत में बीजेपी के बहिष्कार के एलान पर कहा कि कोई व्यक्ति नाराज हो सकता है समाज नहीं, न कोई बीजेपी से नाराज है और न मोदी और योगी से. तथाकथित लोगों पर कुछ नहीं कहूंगा, बीजेपी का सम्मानित कोई नाराज है तो उन्हें मनाने उनके घर जाऊंगा. षड्यंत्रकारी की बीजेपी में कोई जगह नहीं है.