(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिग्विजय सिंह ने RSS के बाद अब सीएम योगी की तारीफ की, बताया ईमानदार छवि का नेता
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं संघ की तारीफ के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की है.
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और उन्हें ईमानदार छवि का नेता बताया है. दिग्विजय सिंह रविवार को यूपी की महाराजगंज लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान वो सीएम योगी की तारीफ करते नजर आए.
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि वो ईमानदार छवि के नेता हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को मोदी परिवार के भ्रष्टाचारियों में शामिल नहीं होना चाहिए. हालांकि उन्होंने इस दौरान बीजेपी को बुलडोजर संस्कृति का पोषक बताते हुए मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाया.
भाजपा पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने कहा, भाजपा ने वाराणसी और गुजरात के मंदिरों पर बुलडोजर चलवाए, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करती है. ये सभी जानते हैं कि कांग्रेस कभी भी मंदिरों पर बुलडोजर नहीं चलवाती है. उन्होंने कहा कि झूठ की फैक्ट्री चलाने वाले नरेंद्र मोदी इसकी गारंटी देते हैं कि बीजेपी के पास ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें बेईमान भी धुलकर ईमानदार हो जाता है.
कांग्रेस नेता ने इस दौरान बीजेपी की डबल इंजन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ने किसानों को रौंदने का काम कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया लेकिन अपने उद्योगपति मित्रों का लाखों करोड़ रुपया माफ कर दिया. जिसकी वजह से महंगाई बढ़ गई है और इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है.
दिग्विजय सिंह यूपी की महाराजगंज सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में वोट मांगा. इससे पहले कांग्रेस नेता ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरएसएस की भी तारीफ की थी, उन्होंने संघ परिवार को भी ईमानदार बताते हुए कहा संघ परिवार की ईमानदार पर संदेह नहीं है लेकिन मोदी परिवार की ईमानदारी के बारे में सबको को पता है.