एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में उतरी बेटी अदिति यादव, मां के लिए मांगे वोट, जानें- क्या कहा?
Lok Sabha Election 2024:
![Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में उतरी बेटी अदिति यादव, मां के लिए मांगे वोट, जानें- क्या कहा? Lok Sabha Election 2024 Dimple Yadav daughter Aditi Yadav campaign ask votes for her mother Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में उतरी बेटी अदिति यादव, मां के लिए मांगे वोट, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/bf34eeaea756cb702d6cd07fb0dcc18f1713587584369275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव
Source : Aditi Yadav Facebook
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. ये सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है और सपा ने यहां सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में है. डिंपल यादव के नाम का एलान होने के बाद से ही वो लगातार चुनाव प्रचार कर रही है और जनसंपर्क में जुटी है. इस बीच मां के समर्थन में उनकी बेटी अदिति यादव भी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव विदेश में पढ़ाई करती हैं लेकिन इन दिनों चुनाव के बीच वो लगातार मां डिंपल के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. वो अक्सर मां के साथ चुनावी सभाओं में दिखाई देती हैं लेकिन अब वो हाथ में माइक पकड़कर उनके लिए वोट भी मांग रही हैं.
मां डिंपल यादव के लिए मांगे वोट
मैनपुरी में डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची अदिति यादव ने लोगों से साइकिल पर बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने की अपील की. अदिति यादव ने कहा, "मैं यहां आप सभी का आशीर्वाद मांगने आईं हूं. आपने मेरा इतने प्रेम और अपनेपन से स्वागत किया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आप सभी से ये कहना चाहती हूँ कि आप सभी सात मई को जाइएगा और साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिएगा. अपने संविधान को बचाने के लिए. जय हिन्द जय समाजवाद.."
ये पहली बार है जब अदिति यादव को इस तरह हाथ में माइक लेकर चुनाव प्रचार करते देखा गया. इस दौरान मैनपुरी के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और चाँदी का मुकुट भी पहनाया. स्टेज पर बोलते समय अदिति थोड़ा असहज जरूर दिखाई दीं. लेकिन जिस तरह वो इन दिनों डिंपल के साथ दिखाई दे रही है उससे राजनीति के प्रति उनकी रुचि को देखा जा सकता है.
सपा का गढ़ रही है मैनपुरी सीट
मैनपुरी लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर 1996 से लगातार समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है. यहां से मुलायम सिंह यादव पांच बार सांसद रहे. 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद जब ये सीट ख़ाली हुई तो अखिलेश यादव ने उनकी विरासत को संभालने की जिम्मेदारी डिंपल यादव को दी. 2002 के उपचुनाव में डिंपल ने यहां रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की.
इस बार बीजेपी ने डिंपल यादव के सामने जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है जबकि बसपा की ओर शिव प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सपा काफ़ी मजबूत स्थिति में दिख रही है. हालांकि बीजेपी का दावा है कि इस बार वो मैनपुरी में भी जीत हासिल करेंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)