Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में एक हफ्ते रहेगा राजनीति के धुरंधरों का डेरा, ये दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार
UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में एक हफ्ते ताबड़तोड़ रैली और जनसभाएं होंगी. जिनकी शुरुआत 25 मई से हो रही है. डिंपल यादव और प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. सीएम योगी जनसभा करेंगे.
![Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में एक हफ्ते रहेगा राजनीति के धुरंधरों का डेरा, ये दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार Lok Sabha Election 2024 Dimple yadav priyanka gandhi yogi adityanath road show rally in varanasi ann Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में एक हफ्ते रहेगा राजनीति के धुरंधरों का डेरा, ये दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/0895fd73be263f7264795114ff2a76251716613015946898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: मई के अंतिम सप्ताह में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की वाराणसी में ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं. इसकी आज से शुरुआत हो रही है. 25 मई को डिंपल यादव और प्रियंका गांधी वाराणसी में एक रोड शो करेंगी. देर शाम दुर्गा मंदिर से रविदास मंदिर तक रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अस्सी घाट पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस पूरे सप्ताह वाराणसी में एनडीए और इंडिया गठबंधन की नेताओं की लगातार जनसभाएं निर्धारित है.
सातवें चरण 1 जून को वाराणसी में चुनाव है और इसको लेकर सभी पार्टियों ने वाराणसी और पूर्वांचल की सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी चुनावी प्रचार प्रसार के लिए वाराणसी सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है. मई के अंतिम सप्ताह में एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं की वाराणसी में ताबड़तोड़ जनसभाएं, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. देर शाम भगवान काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी और डिंपल यादव दुर्गा मंदिर से रविदास मंदिर तक एक रोड शो करेंगी.
अस्सी घाट पर सीएम योगी जनसभा को करेंगे संबोधित
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आज शाम अस्सी घाट पर एक विशाल जनसभा का कार्यक्रम है जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा 28 - 29 मई तक वाराणसी में अखिलेश यादव राहुल गांधी भी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही इसी सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी का एक और काशी दौरा भी प्रस्तावित है.
देश से लेकर विदेश में अपने बेबाक और सार्थक बोल के लिए पहचाने जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी काशी पहुंच रहे हैं. 26 मई को सुबह 11:30 बजे वाराणसी के सनबीम वरूणा में वह छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 26 मई की शाम कचहरी स्थित बनारस क्लब में भी एक बैठक में वह शामिल होंगे. 26 मई कों उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की भी वाराणसी में ताबड़तोड़ सभाएं हैं. कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और दक्षिणी विधानसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अलग-अलग वर्ग के लोगों को संबोधित करेंगे. इंडिया गठबंधन और एनडीए के अन्य बड़े नेताओं का भी 30 मई तक वाराणसी में लगातार चुनावी कार्यक्रम निर्धारित है.
ये भी पढ़ें: UP News: गोरक्षपीठ में दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी ने की गोसेवा, बच्चों के बीच आए नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)