बेरोजगारी पर दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान का क्या है सच? जानें- यहां
Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेशलाल यादव निरुहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है उनका मुकाबला सपा नेता और अखिलेश यादव चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से है.
![बेरोजगारी पर दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान का क्या है सच? जानें- यहां Lok Sabha Election 2024 Dinesh Lal Yadav Nirahua said Modi Yogi did not birth single child to stopped unemployment बेरोजगारी पर दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान का क्या है सच? जानें- यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/dd8fcfe95afe694e3937c1e4dfc123d91713157642395275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का सियासी घमासान तेज हैं. विपक्षी दल लगातार महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र व मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी सांसद और आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का बयान वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि बेरोजगारी तो वो लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्चे पैदा किए जा रहे हैं.
भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव का बेरोजगारी को लेकर जो बयान वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा, "बताईए मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है..उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे, तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है.. वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है. सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है."
हालांकि बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि यह वीडियो फर्जी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि फेक वीडियो प्रमोट करने का ट्रेंड हो गया है कांग्रेस वालों कोई भी देखकर समझ जाएगा कि ओंठ कुछ और बोल रहा है. AI से साउंड क्लोन करके क्या साबित करना चाहते हैं चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें.
दिनेश लाल यादव ने कथित तौर पर क्या कहा?
निरहुआ ने कथित तौर पर कहा, "जो लोग ये कहते हैं कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है वो बताइए कि रोजगार इतना है और इतने के बाद जो तुम जनसंख्या बढ़ा रहे हो.. वो बेरोजगारी बढ़ रही है. उसको रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं सरकार कर रही है और जब वो नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चे पैदा करो..दो ही बच्चे पैदा करो...तुम कह रहे हो तुम खुद बेरोजगार हो और आठ और बेरोजगार पैदा कर दे रहे हो..तुमसे खुद अपना पेट पल नहीं रहा है.. तुम कह रहे हो कि हम बेराजगार हैं, तो आप बेरोजगार हो तो एक बार भी सोच रहे हो कि आठ बेरोज़गार और क्यों पैदा कर रहे हो.
कांग्रेस ने ली चुटकी!
कांग्रेस नेता एस श्रीनिवास ने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव के इस बयान पर चुटकी ली है, उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, 'मोदी जी-योगी जी ने एक भी बच्चा पैदा नही किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े', उन्होंने कहा, क्या सच में मोदी-योगी ने इसलिए बच्चे पैदा नही किये?
दरअसल इस बार लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. विपक्ष लगातार इस पर सरकार को घेर रहा है और चुनाव में बड़ा मु्ददा बनाया हुए हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. उनकी टक्कर सपा के धर्मेंद्र यादव से है. आजमगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)