Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव ड्यूटी हटवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अधिकारियो से अपनी मजबूरी बताते हुए चुनाव से ड्यूटी हटाने की मांग की जा रही है. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के द्वारा या तो अपने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया जा रहा है या फिर मतदान के दिन अपने रिश्तेदारों की शादी की बात कही जा रही है. उधम सिंह नगर जिले के नोडल अधिकारी के पास चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों में से 10 प्रतिशत कर्मचारियों के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर चुनाव में से ड्यूटी हटाने के लिए कहा गया है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव ड्यूटी हटाने के लिए अब कर्मचारियों के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.


10 प्रतिशत कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी हटाने के लिए की आवेदन
उत्तराखंड में पांचो सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने है. ऐसे में मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अब उधम सिंह नगर जनपद में चुनाव ड्यूटी में से अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अपना नाम हटवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने शुरूकर दिए है. उधम सिंह नगर जिले में लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि जनपद में 10 हजार अधिकारी और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है ताकि चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराया जा सके.


UP Lok Sabha Election 2024: टिकट कटने पर पहली बार बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, कहा- समय पर चीजें बदलती हैं


उन्होंने बताया ड्यूटी में लगे 10000 कर्मचारियों में से 10% कर्मचारियों के द्वारा चुनाव ड्यूटी से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किए गए है. उन्होंने कहा आवेदनों की जांच की जा रही है जांच के बाद प्राथमिकता के आधार पर ही चुनाव ड्यूटी से कर्मचारियों के नाम को हटाया जाएगा. 


ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की मतदान के दिन शादी


उन्होंने कहा चुनाव ड्यूटी में नाम हटाने वाले कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्य खराब, मतदान के दिन शादी और कुछ दिव्यांग कर्मचारियों के द्वारा आवेदन किये गए है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य खराब होने की जिन कर्मचारियों के द्वारा बात कही गई है उसके लिए डॉक्टरों का पैनल का गठन किया गया है जिसमें डॉक्टरों की टीम के द्वारा पहले जांच की जाएगी उसके बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर ही कर्मचारियों के नाम को चुनाव ड्यूटी से हटाया जाएगा.