Lok Sabha Election 2024: INDIA या NDA किसे समर्थन देंगे किसान नेता राकेश टिकैत, किया बड़ा ऐलान
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक कुछ दिनों पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
![Lok Sabha Election 2024: INDIA या NDA किसे समर्थन देंगे किसान नेता राकेश टिकैत, किया बड़ा ऐलान Lok Sabha Election 2024 Farmer leader Rakesh Tikait not support INDIA or NDA Alliance in Voting Lok Sabha Election 2024: INDIA या NDA किसे समर्थन देंगे किसान नेता राकेश टिकैत, किया बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/dc20957ddc8c4c6d05c59716b7eb924e1712944479192899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा हुआ है. इस बीच वोटर्स को लुभाकर अपने पाले में लाने का कोई मौका इस वक्त कोई राजनीतिक दल नहीं छोड़ना चाहता है. लेकिन सवाल यह है कि बीते सालों के दौरान किसान आंदोलन के अगुआ रहे किसान नेता राकेश टिकैत इस बार किसका समर्थन कर रहे हैं.
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को बिहार के चौसा में किसानों से मुलाकात करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम ना तो इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे और ना ही एनडीए का समर्थन करेंगे. किसान नेता ने कहा है कि जिसको जहां मन होगा वोट करेगा. हमारे आंदोलन को दोनों पक्षों का सहयोग मिला है.
वीडियो शेयर कर कही ये बात
उन्होंने कहा कि जिसकी भी सरकार किसान विरोधी काम करेगी हम उसका विरोध करेंगे. इस दौरान उन्होंने वहां किसानों से मुलाकात की. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार के जिला बक्सर के गांव बनारपुर चौसा में लाठीचार्ज से घायल हुए किसानों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात की,भूमि अधिग्रहण की लड़ाई लड़ रहे किसानों को इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ना होगा बिहार के किसान मजदूर हितों को बचाने के लिए देशभर में एक बड़े आंदोलन का आगाज़ होगा.'
बता दें कि अब जब पहले चरण की वोटिंग में एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा हुआ है, ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत का यह ऐलान काफी मायने रखता है. राकेश टिकैत के इस बयान से अब विपक्ष की उम्मीदों को भी झटका लगता दिख रहा है. टिकैत परिवार का पश्चिमी यूपी में खासा प्रभाव माना जाता है. उनका घर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लोकसभा में पड़ता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)