Samajwadi Party Congress Alliance: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच बात बन गई है. तमाम रुकावटों के बावजूद, दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व आपसी वार्ता और सामंजस्य के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्‍लूसिव अलायंस (INDIA) के मंजिल की आधी दूर लगभग तय कर ली है. इन सबके बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय, किस लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ेंगे. 


समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी पूर्वांचल की बलिया लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चाहती है. सूत्रों ने यह भी कहा कि बलिया लोकसभा सीट को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है. उन्होंने बताया कि सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को 16-18 सीटें मिल सकती हैं.


उन्होंने बताया, ‘‘सपा नेतृत्व की ओर से वाराणसी, अमरोहा, झांसी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और कुछ अन्य सीट कांग्रेस को दिए जाने पर सहमति जताई गई है. कांग्रेस श्रावस्ती लोकसभा सीट चाहती है, लेकिन अभी सहमति नहीं बनी है.’’


Lok Sabha Election 2024: यूपी की वह सीट जिस पर था प्रियंका का वीटो उस पर क्या होगा? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा


कुछ सीट को लेकर अदला-बदली की बात 
लखनऊ में कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ नेता ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच कुछ सीट को लेकर अदला-बदली की बात हो रही है. संभावना है कि सीट बंटवारे को लेकर बात बन जाएगी.


गौरतलब है कि सपा ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्‍लूसिव अलायंस (INDIA)’ गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस को उत्‍तर प्रदेश की 80 में से 17 लोकसभा सीट देने की पेशकश की थी. सपा अध्‍यक्ष को रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा में शामिल होना था, लेकिन वह शामिल नहीं हुए थे.


सपा ने कहा था कि अखिलेश यात्रा में तभी शामिल होंगे, जब कांग्रेस इस पेशकश को स्‍वीकार करेगी. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं हो सकेगा.