Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. पार्टी ने बुधवार को इस संबंध में एक सूची जारी कर यह जानकारी दी.


इस सूची में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मथुरा की सांसद हेमामालिनी के नाम भी हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं रमेश पोखरियाल निशंक भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.


टिकट नहीं मिले के बाद भी तरजीह
लेकिन इन तमाम दिग्गजों के बीच एक ऐसा चेहरा भी है जिसे बीजेपी ने टिकट नहीं दिया लेकिन इस उन्हें स्टार प्रचराकों की लिस्ट में तरजीह दी है. दरअसल, बीजेपी ने स्टर प्रचारों की सूची में केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से बीजेपी सांसद रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को जगह दी है. बीते रविवार को बीजेपी ने यूपी में अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. 


तब बीजेपी ने राज्य में अपने 9 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया था. इन्हें नौ नामों में वीके सिंह का भी नाम था, जो मौजूदा सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं. लेकिन टिकट नहीं देने के बाद भी बीजेपी ने उन्हें अपना 'स्टार' माना है. पार्टी ने इस चुनाव में वीके सिंह को उत्तराखंड में अपने स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है. यानी टिकट नहीं मिला लेकिन पार्टी ने जगह बनी रही और तवज्जो भी मिल रही है.  


उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में राज्य की सभी पांच सीट जीती थीं. अब बुधवार को राज्य की सभी पांचों सीट पर नामांकन खत्म हो गया है और प्रत्याशी अपने-अपने इलाके में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.