Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से बीजेपी ने दिया टिकट तब क्लास में पढ़ा रहे था पारस नाथ राय, बोले- 'मेरे पास फोन आया..'
Lok Sabha Election 2024: पारस नाथ राय ने कहा, मैं किसी रेस में नहीं था, हमारे एक मित्र ने बताया कि आपका फोन आया है, मैं तो क्लास में था, तो मुझे पता चला कि आपको टिकट मिल गया है.
![Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से बीजेपी ने दिया टिकट तब क्लास में पढ़ा रहे था पारस नाथ राय, बोले- 'मेरे पास फोन आया..' Lok Sabha Election 2024 Ghazipur lok sabha seat bjp candidate Paras Nath Rai Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से बीजेपी ने दिया टिकट तब क्लास में पढ़ा रहे था पारस नाथ राय, बोले- 'मेरे पास फोन आया..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/4f5732825ad2ed9d80951d1ff03e97ce1712819784538275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने अफजाल अंसारी के सामने गाजीपुर लोकसभा सीट से पारसनाथ राय को टिकट दिया है. पारस नाथ राय पिछले काफी समय से संघ से जुड़े रहे हैं. गाजीपुर सीट से पहले मनोज सिन्हा या उनके बेटे को टिकट देने की चर्चा थी लेकिन, बीजेपी ने चौंकाते हुए पारस नाथ राय भरोसा जताया. खुद पारस नाथ राय को भी इसकी भनक नहीं थी, जब उनका नाम सामने आया तो वो खुद भी हैरान रह गए.
पारस नाथ राय ने यूपी तक से बात करते हुए कहा, मैं किसी रेस में नहीं था, हमारे एक मित्र ने बताया कि आपका फोन आया है, मैं तो क्लास में था, तो मुझे पता चला कि आपको टिकट मिल गया है, जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने जी ने इस बात कंफर्म किया कि आपको टिकट मिल गया है. राय ने कहा कि वो हर ज़िम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाया जाएगा.
अफजाल अंसारी पर क्या बोले पारसनाथ राय
पारस नाथ राय पिछले काफी समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उन्होंने बाता कि वो आज तक कोई राजनीतिक चुनाव नहीं लड़े हैं. वहीं जब उनसे सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं संगठन का एक सिपाही हूं, चाहे कोई भी सामने लड़ने आए, उसे लड़ना है और ठीक से लड़ना है.
खुद को प्रत्याशी बनाए जाने पर पारस नाथ राय ने कहा, भाजपा में पहले भी इस तरह के फैसले देखे जाते रहे हैं जब तमाम कयास पीछे रह जाते हैं. हमारा संगठन मूल्यांकन करता है कि किसका काम कैसा है किसे टिकट दें, किसे नहीं..हमारे संगठन की पूरी तैयारी है. हमारी तैयारी भी शुरू हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने भी पारसनाथ राय को टिकट दिए जाने पर हैरानी जताई और कहा कि बीजेपी में चमत्कार होते रहते हैं. हमारे साथ ने बताया कि उन्हें तो फोन करके पूछना पड़ा था कि वो कौन हैं.
RLD में शामिल हुए मलूक नागर तो समाजवादी पार्टी को कहा- थैंक्स, BSP का भी जताया आभार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)