Ghazipur Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर की राजनीति में आज कालनेमी की भी एंट्री हो गयी। बीजेपी प्रत्याशी के बेटे और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने अंसारी परिवार को कालनेमी बता दिया. कालनेमी एक राक्षस था और रामायण काल में इसका प्रकरण आता है जब हनुमान संजीवनी बूटी लेने गये थे तो कालनेमी ने उनको ऋषि रूप धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था. पौराणिक कथाओं के अनुसार कंस अपने पूर्व जन्म में कालनेमी ही था.


पिछले तीन दिनों से यहां की राजनीति का केंद्र नुसरत अंसारी बनी हुईं हैं जिसकी वजह है कि नुसरत को अफजाल अंसारी का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है. नुसरत अंसारी जो  मुख्तार अंसारी की भतीजी और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी हैं. नुसरत एक शिव मंदिर में जाकर पूजा करने को लेकर जहां चर्चा में हैं.
 
वहीं मुख्तार अंसारी के भतीजे और मुहम्मदाबाद से सुभासपा विधायक सोहेब अंसारी की भी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें सोहेब अंसारी माथे पर तिलक लगाये हुये नजर आ रहे हैं. सोहेब मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे हैं. आशुतोष राय ने नुसरत और सोहेब दोनों के वायरल फोटो पर जमकर तंज कसा और कहा कि इस समय रामायण का कालनेमी वाला एपिसोड यहां चल रहा है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी जब संजीवनी बूटी लेने लेने जा रहे थे तब कालनेमी ने ऐसे ही ललाट पर तिलक चंदन लगाकर उनको  भ्रमित करने का प्रयास किया था लेकिन हनुमान जी ने उसे सौ फीट जमीन के नीचे दफन कर दिया था. ईश्वर की कृपा से ये कालनेमी बाहर आ गए. गाजीपुर की जनता भी कालनेमी का अंत करके गंगा स्नान करेगी.


नुसरत को मैदान में उतार सकते हैं अफजाल


बीजेपी नेता ने कहा कि इन लोगों ने किस-किस की जमीन कब्जा की ये सभी जानते हैं. यहां के बहुत से व्यापारियों ने उनको अपनी जमीनें रजिस्ट्री की पर उनको एक पैसा नहीं मिला. अफजाल अंसारी द्वारा इंडिया गठबंधन की बैठक में अपनी बेटी नुसरत अंसारी को लांच किया था और कहा था कि मेरा केस स्ट्रांग है पर जरा भी संभावना बनती है तो मेरी तीन बेटियां हैं और मेरी एक बेटी नुसरत यहीं है. कल की बैठक में अफजाल ने इस बात की एक तरह से पुष्टि कर दी की चुनाव न लड़ पाने की स्थिति में वो नुसरत को मैदान में उतार सकते हैं.


अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस इसलिये बना हुआ है कि इलाहाबाद हाइकोर्ट में उनके केस की सुनवाई होनी है और यदि हाइकोर्ट गैंगेस्टर मामले में लोवर कोर्ट की उनकी 4 साल की सजा को बरकरार रखता है तो वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नुसरत के लांच किए जाने पर भी आशुतोष ने तंज कसा और कहा कि बीजेपी ने अपने एक सामान्य से कार्यकर्ता को लांच किया जो नीम के पेड़ के नीचे मच्छरदानी लगाकर भी सो जाता है पर अफजाल ने अपनी बेटी को लांच किया है. ये विचारधारा का अंतर है जिसे गाजीपुर की जनता समझ रही है. जिस दिन ये लोकतंत्र की दीवार गिर जायेगी ये अंसारी परिवार सड़कों पर नंगा हो जाएगा. 


दाऊद इब्राहिम से थे मुख्तार अंसारी के संबंध


बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्तार अंसारी से बड़ा आततायी इस भारत की धरती पर कोई नहीं है. इसके संबंध दाऊद इब्राहिम और अतीक से थे, इसके मातमपुरसी में शहाबुद्दीन का बेटा आया था. ये भारत माता के हितैषी नहीं हो सकते. उन्होंने अफजाल से प्रश्न किया कि वो बताएं की भारत माता का अभिमान महत्वपूर्ण है कि इस्लाम पहले है.


कैसरगंज से बेटे का टिकट फाइनल होते ही बृजभूषण शरण सिंह ने किया पहले ये काम, BJP को कहा धन्यवाद