Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर लोकसभा सीट पर आखिरी सातवें दौर में वोटिंग होनी है. ऐसे में यहां का सियासी पारा पूरी तरह हाई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी और बीजेपी से पारसनाथ राय के बीच मुकाबला है. इस चुनाव में दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर देखन को मिल रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया कि इस सीट पर भाजपा की जीत निश्चित है, पार्टी को कहीं कोई मुश्किल नहीं है. 


बीजेपी उम्मीदवार पारसनाथ राय ने इस दौरान सपा के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव और मुख्तार अंसारी को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक बार मुलायम सिंह यादव ने तो एलान कर दिया था कि हमारा चुनाव प्रचार करो परीक्षाएं हम देखने लेंगे. उन्होंने कहा कि जब नेता ऐसी घोषणाएं करते हैं तो शिक्षा का स्तर गिरता है और फिर इसके गिरने की कोई सीमा नहीं होती कि कितना और गिरेगा.  



गाजीपुर में जीत का दावा किया
मुख्तार अंसारी का जिक्र करते हुए पारसनाथ राय ने कहा, वो आतंक के प्रतीक थे. उनके आतंकवाद के तार विदेशों से भी जुड़ा थे. जिस दिन उनका अंत हुआ उस दिन सिर्फ इस जिले ही नहीं पूरे देश ने राहत की सांस ली. अफजाल अंसारी में माननीय के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. मुख्तार गरीबों का मसीहा नहीं था बल्कि उसने गरीबों की जमीन पर कब्जा किया था.  



बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि गाजीपुर में भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जब दूसरे दल जाति का जहर घोल रहे थे तो मोदी जी साफ-साफ कह दिया कि देश के किसान, महिलाएं, युवा और गरीबी यहीं चार जातियां हैं, जिनका विकास करना है. इनका विकास हो जाएगा तो देश का विकास हो जाएगा. अब सपा-बसपा का गठबंधन नहीं है और ओम प्रकाश राजभर भी हमारे साथ हैं. यहां की कई सीटों पर राजभर वोटरों का बड़ा जोर है.


सातवें चरण में इन सीटों पर सीधी टक्कर, गैर यादव OBC जातियों का जोर, NDA-इंडिया ने साधा समीकरण