(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बिगड़े बोले, जानें- क्या कहा?
Lok Sabha Election: गोंडा पहुंचे कांग्रेस नेता ने सपा प्रत्याशियों के सवाल को अखिलेश यादव से पूछे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जिताऊ प्रत्याशी को लोकसभा का टिकट देगी.
UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने रविवार को एक दिवसीय गोंडा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) में सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर कई बैठकें होने के बावजूद फैसला नहीं हो सका है. कांग्रेस की तरफ से अभी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं हुआ है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने साफ किया कि कई दौर की वार्ता होने के बावजूद कांग्रेस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इंडिया गठबंधन में शामिल सपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
सपा के प्रत्याशियों की घोषणा पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता ने कहा कि सवाल सपा से पूछा जाना चाहिए. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान का समर्थन किया. कहा कि कांग्रेस भी जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है. तालमेल और सामंजस्य बनाकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला करेंगे और 2024 में सरकार बनाएंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'सैंया भए कोतवाल...' या 'अंधा बांटे रेवड़ी फिर-फिर अपनों को देय'.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नेता को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया था. प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल लालकृष्ण आडवाणी को दरकिनार कर कोई दूसरे भैया आ गए. बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार में भारत रत्न नहीं दिए जाने पर उन्होंने सवाल उठाए. कर्पूरी ठाकुर को अब सम्मान देने के पीछे वोट की राजनीति है. ज्ञानवापी पर अदालत के आए फैसले पर भी उन्होंने टिप्पणी की. कांग्रेस नेता ने कहा कि महज कुर्सी के लिए फैसले दिए जा रहे हैं. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. बता दें कि गोंडा दौरे पर आए नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने आए थे.
UP Politics: सपा के गढ़ में बदला जाएगा इस मेडिकल कॉलेज का नाम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा एलान