UP Politics: 'अखिलेश यादव और राहुल गांधी का लक्ष्य लूटो, अपने परिवार को सुरक्षित करो'- BJP सांसद रवि किशन
UP News: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने ग्रामीण विधानसभा के गीतानगर मंडल की बैठक में सभी बूथ समितियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी निशाना साधा.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की चुनाव तारीखों के एलान होने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज होने लगी हैं. गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'दोनों का लक्ष्य प्रदेश को लूटो और अपने परिवार को सुरक्षित करो' है.
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के गीतानगर मंडल की बैठक में सभी बूथ समितियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही देश और प्रदेश के लिए घातक हैं. उन्होंने कहा कि, दोनों नेताओं का केवल और केवल एक ही लक्ष्य है देश और प्रदेश को लूटो और अपने परिवार को सुरक्षित करो.
पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की
बीजेपी रवि किशन ने आगे कहा कि दोनों नेताओं को देश की राजनीति या देश के लोगों से कोई खास लगाव नहीं है. रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड बना रहा है. यह संभव हुआ है, क्योंकि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश का नेतृत्व योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज से दस साल पहले गोरखपुर की पहचान प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में होती थी. अब गोरखपुर में लगातार लोगों की रुचि बढ़ी है. गीडा में कोई इंडस्ट्री लगाना नहीं चाहता था, पिछले एक साल के ही रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दो दर्जन से अधिक बड़ी कंपनियों ने अपना प्रोजेक्ट गीडा में लॉन्च किया है. भाजपा सांसद ने कहा कि जाम से परेशान लोगों को अच्छी सड़कें मिल गई हैं. शहर का विकास तेजी से हो रहा है. इस बार भाजपा गठबंधन 400 पार का नारा लेकर मैदान में उतरा है, इस नारे को हकीकत में बदलने के लिए हम लोगों को सही से जुडऩे की जरूरत है.