UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर सांसद रवि किशन ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी लोकसभा की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. गोरखपुर सांसद ने कहा कि विरोधियों की हालत खराब है. भ्रष्टाचारियों, परिवारवाद की राजनीति करने वाले और राजकुमारों का चुनाव नहीं है. गरीब चाय वाले के बेटे का चुनाव है. बीजेपी सांसद ने कहा कि एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिल रही है. सपा का लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने डबल इंजन की सरकार के गुणगान किए.
पीएम मोदी देश के एक ही शिल्पकार-रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि सीएम मोदी ने कानून व्यवस्था के साथ उन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर पर 10 लाख करोड़ का निवेश करवाया है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों राजकुमार पहले भी साथ-साथ निकले थे, लेकिन टॉय-टॉय फिस्स रहे. देश इस वक्त ऐसे व्यक्ति को चाहता है, जिसने बदलावा लाया है. इस देश को बदला है. देश को डिजिटल युग में पीएम मोदी लाए हैं. देश जान गया है कि एक ही शिल्पकार नरेन्द्र मोदी हैं.
'काजल निषाद के बयान से नहीं पड़ता कोई फर्क'
काजल निषाद के बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है. अखिलेश यादव भी उन्हें नचनिया कहे थे. उन्होंने काजल निषाद को चुनावी मेंढक बताया. बीजेपी की संभावित लिस्ट पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से जब तक लेटर नहीं आता है, तब तक कुछ भी नहीं मानते हैं. बीजेपी संगठन एक नियम के आधार पर चलता है. यही हमारे नेतृत्व ने सिखाया है. रवि किशन ने कहा कि व्यक्तिगत हमलों के बजाय महिला सशक्तीकरण, नारी सम्मान पर फिल्म बनाते हैं. अखिलेश यादव को सपा के बारे में सोचना चाहिए. शनिवार को रवि किशन बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.