Gorakhpur News: आम चुनाव के पहले सभी जाति के लोग अपने हक और अधिकार के लिए मुखर हो रहे हैं. गोरखपुर के सैंथवार-मल्‍ल महासभा भी सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए सीएम योगी के शहर में एक बड़ी रैली करने जा रही है. जिसके ज़रिए वो अपने समाज के लोगों को उनके हक और अधिकार के साथ राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी के लिए आवाज़ मुखर करेंगे. उन्होंने बीजेपी से गोरखपुर सीट पर सैंथवार समाज के किसी व्‍यक्ति को टिकट देने की मांग भी की. 
 
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में 11 फरवरी को सैंथवार-मल्‍ल महासभा भागीदारी संकल्‍प महारैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में सैंथवार-मल्‍ल समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. रैली का उद्देश्‍य राजनीतिक के साथ सामाजिक भागीदारी को प्राप्‍त करना है. इन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. संजय निषाद ने ख़ुद को और अपने परिवार के लोगों को ही आगे बढ़ाया है.


सैंथवार समाज ने की तैयारी
पूर्वी यूपी में सैंथवार और मल्‍ल जाति के लोगों की बहुतायत संख्‍या होने के बावजूद समाज के लोगों को न तो राजनीतिक भागीदारी ही मिल सकी है. न ही अन्‍य अधिकार मिल पा रहे हैं. सैंथवार-मल्‍ल महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि 11 फरवरी को वे चंपादेवी पार्क में संकल्‍प महारैली करने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल में उनके समाज की कोई पहचान नहीं हो रही है. राजनीतिक और समाजिक भागीदारी नहीं होना इसकी सबसे बड़ी वजह है. उनके समाज के लोग अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में हैं, लेकिन कही भी उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. 


गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि हम अपनी ताकत के बारे में बताना चाहते हैं. हमें  विश्‍वास है कि सरकार और समाज तक वे अपनी बात पहुंचाने में सफल होंगे. सीएम योगी के राजनीतिक जीवन में सैंथवार समाज का सबसे अधिक‍ योगदान है. इसके बावजूद उनकी बिरादरी का कोई भी मंत्री सरकार में नहीं है. अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वो बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.


UP Politics: जयंत चौधरी को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कह दी बड़ी बात, किया इस ओर इशारा