Samajwadi Party Candidate Kajal Nishad Fainted: देश में 2024 के लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियों के उम्मीदवार जी-जान से अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. गोरखपुर से जहां भाजपा ने सांसद रविकिशन को दोबारा टिकट दिया है. रविकिशन भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं तो वहीं गठबंधन से सपा उम्मीदवार काजल निषाद भी जी-जान से अपने चुनाव प्रचार में जुटी हैं. भीषण गर्मी और चढ़ते पारे के बीच प्रचार करना उम्‍मीदवारों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. सपा उम्मीदवार काजल निषाद की भी चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं. डिहाइड्रेशन और हाई बीपी की वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है.


गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद से ही सपा उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वे सुबह से लेकर देर रात तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच जा रही हैं और चुनाव प्रचार कर रही हैं. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच जी-जान से प्रचार में जुटी काजल निषाद की प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. शुक्रवार को वे चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं. इसी दौरान तेज धूप और गर्मी की वजह से उन्‍हें चक्कर आ गया और वे बेहोश हो गईं. काफी देर तक उन्‍हें होश नहीं आने पर शहर के स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


चिकित्सकों ने उन्‍हें प्राथमिक उपचार दिया और उनके डिहाइड्रेशन और हाई बीपी का शिकार होने का अंदेशा जताते हुए उन्‍हें भर्ती कर लिया. तभी से काजल निषाद अस्पताल में भर्ती हैं. चिकित्सकों ने उन्‍हें पूरे आराम करने की सलाह दी है. इस बीच गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद को देखने के लिए आने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है. हालांकि अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी शनिवार की देर रात तक हुई. इसलिए अस्‍पताल पर उनसे मिलने के लिए सपा और कांग्रेस के नेता लगातार आ रहे हैं. वे उनका हालचाल ले रहे हैं. हालांकि अस्‍पताल में आने वाले नेताओं को काजल निषाद के पति संजय निषाद उनके हाल के बारे में बता रहे हैं. क्योंकि तबीयत खराब होने और दवा की वजह से काजल बिस्‍तर पर हैं और अधिकतर समय आराम कर रही हैं. चिकित्सकों ने अधिक लोगों को उनसे मिलने से भी मना किया है. फिलहाल काजल निषाद की हालत स्थित है. चिकित्सकों का कहना है कि उन्‍हें पूरी नींद और आराम की जरूरत है. उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.


टीवी अभिनेत्री से नेत्री बनी काजल निषाद साल 2012 में उस समय चर्चा में आईं जब वे गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं. हालांकि इस चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वे साल 2017 के चुनाव में एक बार फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में आईं, लेकिन यहां भी उन्‍हें शिकस्त मिली. इसके बाद वे गोरखपुर से सपा के टिकट पर बीते निकाय चुनाव में भी उतरीं लेकिन इस चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव ने उन्‍हें हरा दिया. इस बार वे फिर सपा के टिकट पर भाजपा सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्‍ला के खिलाफ चुनाव मैदान में सपा के टिकट पर गठबंधन उम्मीदवार हैं.


Lok Sabha Election 2024: 'थूक कर चाटने वाली कहावत सच होती है', अखिलेश यादव पर भड़के योगी के मंत्री नंदी