Lok Sabha Election 2024: गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं सपा प्रत्याशी काजल निषाद, प्रचार में फिर हुईं एक्टिव
Kajal Nishad Reached Gorakhnath Temple: काजल निषाद ने रवि किशन का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद बेटी बचाओ का नारा देते हैं, वे खुद अपनी ही बेटियों को संभाल नहीं पा रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं सपा प्रत्याशी काजल निषाद, प्रचार में फिर हुईं एक्टिव Lok Sabha Election 2024 Gorakhpur Samajwadi Party Candidate Kajal Nishad reached Gorakhnath temple after recovery ANN Lok Sabha Election 2024: गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं सपा प्रत्याशी काजल निषाद, प्रचार में फिर हुईं एक्टिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/6577ad7e27ffb6e3bd5bd16eebcfa2041713713268591487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने स्वस्थ होने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पर उन्होंने जीत के लिए बाबा गोरखनाथ और बाबा मत्स्येन्द्रनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी की दुआओं का असर है कि वे वापस आ गई हैं. वे सभी साथियों के साथ उन्होंने बाबा गोरखनाथ और बाबा मत्स्येन्द्रनाथ का आशीर्वाद लिया है. वे कहती हैं कि बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि काजल निषाद वापस नहीं आएंगी. वे उन लोगों से कहना चाहती हैं कि बाज के न उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं हो जाता है. वे फिर से वापस आ गई हैं. वे दमदारी के साथ चुनाव मैदान में वापस आ गई हैं.
काजल निषाद शनिवार को सुबह 10:30 बजे गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने इस दौरान कहा कि वे सभी का धन्यवाद देती हैं. वे कहती हैं कि उनके रहने और न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, जनता उनके साथ है. महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर जनता उनके साथ है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता पूरी तरह से तैयार है. काजल निषाद ने रविकिशन का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद बेटी बचाओ का नारा देते हैं, वे खुद अपनी ही बेटियों को संभाल नहीं पा रहे हैं. वे कहना चाहती हैं कि जो दो मां-बेटी अपने हक-अधिकार के लिए घूम रही हैं. उन्हें उनका हक अधिकार मिले, उन्होंने कहा कि मंदिर में उन्हें दर्शन कराने में उनकी बहुत मदद की.
गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद बीते माह दिल का दौरा पड़ने के बाद बीमार पड़ गई थीं. हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. उन्हें चिकित्सकों ने पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा था. इसके बाद वो काफी दिनों तक लखनऊ में भर्ती रही. अब वे फिर एक बार मैदान में उतर चुकी हैं. वे शनिवार को बाबा गोरखनाथ और बाबा मत्स्येन्द्रनाथ के दर्शन करने के बाद फिर से चुनाव प्रचार में कूद चुकी हैं. वे फिर से वापस लौटीं हैं, इस वजह से वे दर्शन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंची और आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)