Lok Sabha election 2024: 'बीजेपी सांसद के चरित्र और कैरेक्टर पर दाग लग रहा है', अब सपा ने भी रवि किशन पर कसा तंज
UP Lok Sabha election 2024: गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज हो गई है. वहीं उसके मददगार सपा नेता विवेक कुमार पांडे पर भी FIR दर्ज हुई है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने काजल निषाद के चुनाव लड़ने पर संशय को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. चिकित्सकों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. इसके बाद वे फिर चुनाव मैदान में प्रचार के लिए दमदारी के साथ उतरेंगी. उन्होंने रवि किशन पर मुंबई की महिला और उसकी बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देने की मांग की है. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में उनकी प्रत्याशिता को खत्म करने की मांग की है. वहीं आरोप लगाने वाली महिला अर्पणा ठाकुर की बेटी शनोवा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए मिलने का समय मांगा है.
हालांकि गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज हो गई है. वहीं उसके मददगार सपा नेता विवेक कुमार पांडे पर भी FIR दर्ज हुई है. गोरखपुर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि मुंबई की एक महिला जिनका नाम अपर्णा ठाकुर है. उन्होंने रवि किशन के ऊपर इतना भयंकर आरोप लगाया है, जो आम जनमानस में तेजी से फैल रहा है. एक सांसद के चरित्र और करैक्टर पर दाग लग रहा है. पहले सांसद रवि किशन इसकी सफाई दें. सांसद के ऊपर जो दाग लगा है. उस पर उन्हें सफाई देना चाहिए और इस दाग से उनको बहुत नुकसान हो रहा है और समाजवादी पार्टी का भारी फायदा हो रहा है. क्योंकि गोरखपुर की जो जनता है, वह सम्मान और चरित्र दोनों देखती है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा है कि अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने प्रेस कांफ्रेंस करके शनोवा नाम की बिटिया के साथ रवि किशन पर पत्नी और बिटिया होने का आरोप लगाया है. बच्ची और उसकी पत्नी अपना हक और अधिकार मांग रही है. सांसद उस महिला और बच्ची के साथ न्याय कैसे करेंगे यह उन्हें जनता को बताना होगा. सपा जिला अध्यक्ष होने के नाते सी मांग करते हैं कि संसद इस बात को बताएं कि महिला और बिटिया जो आरोप लगा रही है, उसमें कितनी सच्चाई है.
फिर चुनावी मैदान में उतरेंगी काजल निषाद- ब्रजेश कुमार गौतम
सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि काजल निषाद बीमार रही हैं और उनको लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. वे अब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुकी हैं. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वह साफ कर देना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काजल निषाद को गोरखपुर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. वह बड़ी ही दमदारी के साथ लड़ी और चली हैं. उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. इलाज के साथ में ठीक हो चुकी है और एक हफ्ते आराम करने के बाद भी फिर मैदान में उतरेंगी. वे बताते हैं कि मेदांता ने बुलेटिन जारी किया था. उन्होंने बताया था मेजर शुरुआती प्रॉब्लम रही है. डॉक्टर ने इलाज किया है, वे डॉक्टर की ही बात मानेंगे.
ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि टिकट देना और उम्मीदवार बनाना राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है किसको स्थापना कहां स्थापित कर रहा है और किस उम्मीदवार बनाना यह नेतृत्व का फैसला है. वे समाजवादी कार्यकर्ता हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी को भी भेज देंगे उसके लिए उनके जैसे समाजवादी लोग झंडा लेकर चलने के लिए तैयार हैं. पूर्व जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी क्यों और कैसे इस तरह की बातें कर रहे हैं, यह दल के लिए ठीक नहीं है. वे उनसे पूछेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इन सभी बातों के बारे में जानकारी देंगे.
माहौल बदला और झूठ की सरकार बनी- ब्रजेश कुमार गौतम
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर की सम्मानित जनता ने 2018 में यही की जनता ने बहुत अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराया था. इस बीच में माहौल बदला और झूठ की सरकार बनी. झूठे वादे करके सरकार में आए और इन्होंने कई तरह की झूठी जुमलेबाजी की और सुनाओ जीत गए इस बार का समीकरण कुछ और है. आज भाजपा से बेरोजगारी महंगाई की बात करें. उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. काजल निषाद के लिए साइकिल चलाकर सपा के लोग कदम बढ़ाकर आगे चल रहे हैं.