Lok Sabha Election 2024: शफीकुर्रहमान बर्क के बाद संभल सीट पर इस नेता ने ठोका दावा, अखिलेश यादव के लिए आसान नहीं राह
Lok Sabha Election: जियाउर्रहमान बर्क वर्तमान समय में यूपी की कुंदारकी सीट से सपा विधायक हैं. उनका कहना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से जल्द मुलाकात करेंगे. उन्होंने विरासत की दावेदारी की है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की टेंशन दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के पोते ने बढ़ा दी है. उन्होंने दादा की विरासत को संभालने का एलान किया है. पोते ने संभल लोकसभा सीट से दावेदारी ठोंकी है. बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार (27 फरवरी 2024) को निधन हो गया था. राजनीति की लंबी पारी खेलनेवाले शफीकुर्रहमान बर्क 5 बार लोकसभा सदस्य रहे. उन्होंने सपा के टिकट पर 996, 1998 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट जीत हासिल की. संभल से 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता. 2014 के आम चुनाव में संभल लोकसभा सीट पर हार मिली.
दिवंगत सांसद के पोते ने संभल लोकसभा सीट पर किया दावा
2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने संभल से सपा के टिकट पर जीता. चार बार उन्होंने विधानसभा में भी नुमाइंदगी की. शफीकुर्रहमान बर्क ने राजनीति की शुरुआत चौधरी चरण सिंह के साथ की थी. देश के सबसे बुजुर्ग सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. संसद के विशेष सत्र में सदन की निष्ठा पर प्रधानमंत्री मोदी सपा सांसद की तारीफ कर चुके हैं. अब संभल सीट पर दादा की राजनीतिक विरासत के लिए दावेदारी ठोंक दी गई है. पोते ने संभल से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. दादा की मौत के बाद जियाउर्रहमान बर्क संभालने आए हैं. उन्होंने दादा की राजनीतिक विरासत को संभालने की घोषणा की है.
जियाउर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव से मिलने की कही बात
जियाउर्रहमान बर्क वर्तमान समय में यूपी की कुंदारकी सीट से सपा विधायक हैं. उनका कहना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से जल्द मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान संभल से लोकसभा का टिकट मांगेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन है. इंडिया गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस के खाते में 17 लोकसभा की सीटें गए हैं. सपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में संभल से शफीकुर्रहमान बर्क का नाम भी शामिल था.