Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में टूट, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू ने दिया इस्तीफा
Anukriti Gusain Rawat Resign Congress: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में टूट, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू ने दिया इस्तीफा Lok Sabha Election 2024 Harak Singh Rawat daughter in law Anukriti Gusain Rawat Resign Congress ann Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में टूट, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू ने दिया इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/19287f6807c60f0c33b405cbbfa3a0871710669215135856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. लेकिन नेताओं के दल बदल का सिलसिला लगातार चलता ही जा रहा है. वहीं बीजेपी का कुनबा बढ़ता ही चला जा रहा है. उत्तराखंड में चुनाव से पूर्व कांग्रेस में भगदड़ मची है. एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़ रहे है पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहु ने हुई कांग्रेस को टाटा बाय बाय बोल दिया है. अनुकृति गुंसाई कांग्रेस के टिकट पर लैंसडॉन विधानसभा से चुनाव लड़ी थी. वही कांग्रेस से कई बार गंगोत्री के विधायक रहे विजय पाल सजवाण ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
विजय पाल सजवाण के साथ एक और पूर्व विधायक माल चंद ने भी कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है मालचंद पुरोला से विधायक रहे है इधर कुछ और पूर्व विधायक जल्द ही कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते जिनमे से एक विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस को छोड़ भी दिया है धन सिंह नेगी कांग्रेस से टिहरी विधान सभा के विधायक रहे है.
हरक सिंह ज्वाइन कर सकते है बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जिसे जाना है वो जा सकता है. ये वो लोग है जो अवसरवादी है. दूसरी ओर बीजेपी इन सभी का खुले हाथों से स्वागत कर रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही हरक सिंह भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते है. अभी तक हरक सिंह रावत की ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है. लेकिन उनके तमाम करीबी धीरे धीरे बीजेपी में जा रहे है. पहले लक्ष्मी राणा फिर अनुकृति गुंसाई कांग्रेस छोड़ चुके है इससे ये कयास लगाए जा रहे है की हरक सिंह रावत भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते है.
चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें
हरक सिंह रावत पर और उनके करीबियों पर कुछ दी पूर्व ही ईडी ने शिकंजा कसने शुरू किया था. जिसके बाद उनके कई करीबी बीजेपी ज्वाइन कर चुके है. जबकि उनकी खुद की पुत्रवधू अनुकृति गुंसाई भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी है.कांग्रेस के कई और बड़े नेताओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि अभी और भी जॉइनिंग होगी. हम चुनाव में वोटिंग से एक मिनट पहले तक लोगो को बीजेपी ज्वाइन कराएंगे. इसके लिए हम लगातार काम कर रहे है. इसे देखते हुए लग रहा है कि कांग्रेस के लिए 2024 लोकसभा चुनाव जीतना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: पहली बार ऊंची इमारतों और कॉलोनियों के अंदर डाले जाएंगे वोट, आयोग ने की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)