Lok Sabha Election 2024: कानपुर में अपनों मनाने में जुटी बीजेपी, गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
UP Lok Sabha Election 2024: कानपुर में बीजेपी नेताओ के बीच प्रत्याशी रमेश अवस्थी को लेकर चल खीचतान के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कानपुर की विजय विला होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक की.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार के नारे को साकार करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. यूपी की 80 सीटों पर बीजेपी ने प्रतिष्ठा दांव पर लगा रखी है. चुनाव से पहले और अभी तक लगातार दावे किये जा रहे है. वहीं यूपी में इंडिया गठबंधन की सक्रियता ने बीजेपी चिंताएं बढ़ा दी है. वहीं कानपुर सीट पर बीजेपी ने नए चहरे पर दांव लगाया है जिसको लेकर शहर के इकाई में खीचतान हो रही है. कानपुर में नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाल ली है.
गृहमंत्री अमित शाह ने शहर के सभी छोटे से लेकर बड़े नेताओं के साथ कानपुर की होटल विजय विला में एक बैठक की. गृहमंत्री शाह ने शहर की सीट के साथ साथ यूपी की 13 सीटों पर चौथे चरण के मतदान होने से पहले जीत का मंत्र दिया. बीजेपी नेताओं की प्रत्याशी रमेश अवस्थी को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही है जिसको लेकर अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सात मीटिंग की. इस बैठक में अमित शाह ने न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं मनाने का काम किया बल्कि रमेश अवस्थी को जिताने के लिए जीत मंत्र भी दिया. अमित शाह देर रात वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
पार्टी कार्यकर्ताओं को किया एकजुट
वहीं होटल के बाहर आए बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैठक में गृहमंत्री अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है, पूरा संगठन पूरी ऊर्जा के साथ इस चुनाव में काम करेगा. उन्होने कहा कि छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी इस चुनाव को जीत में तब्दील करने के लिए अपनी अपनी भूमिका निभाएंगे. वहीं हमारी मेहनत से तेलंगाना, कर्नाटक, केरल सभी जगह पर जब परिणाम आएंगे. वो सभी हमारे हक में रहेंगे, हमारी टीम के हर कार्यकर्ता को अमित शाह जिम्मेदारी देकर गए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से जुडे और उन्हे मतदान के दिन बूथ पर पहुंचाए.