Badaun Lok Sabha Seat: बदायूं में नाराज नेताओं को कैसे मनाएंगे शिवपाल सिंह यादव! रणनीति का किया खुलासा
Badaun News: स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कयास पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ शामिल हो जाएं तो अच्छा है.
Shivpal Singh Yadav In Badaun: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और बदायूं से पार्टी प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यहां से भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी. बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गुरुवार को पहली बार जिले में आए शिवपाल यादव का कछला से लेकर उझानी तक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को 80 सीटें हराने का काम करेंगे. बदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. यहां से भाजपा की जमानत जब्त होगी. राम मंदिर जाकर दर्शन करने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब मंदिर तो बन ही गया है. भगवान बुलाएंगे तो जरूर दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कयास पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ शामिल हो जाएं तो अच्छा है. सीएए के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा सत्ता में है और कुछ भी कर सकती है. चुनाव से ठीक पहले नेताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि हम आ गए हैं, सभी को मना लेंगे.
#WATCH | Budaun, Uttar Pradesh: On Union Home Minister Amit Shah's statement, Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav says, "They (BJP) can do anything. They are in power. The BJP does not consider the constitution. They want to put an end to the opposition. They are… pic.twitter.com/bPLJDymWGM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा ''वे (बीजेपी) कुछ भी कर सकते हैं. वे सत्ता में हैं. बीजेपी संविधान को नहीं मानती है. वे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं. अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी हैं.”