Shivpal Singh Yadav In Badaun: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और बदायूं से पार्टी प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यहां से भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी. बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गुरुवार को पहली बार जिले में आए शिवपाल यादव का कछला से लेकर उझानी तक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को 80 सीटें हराने का काम करेंगे. बदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. यहां से भाजपा की जमानत जब्त होगी. राम मंदिर जाकर दर्शन करने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब मंदिर तो बन ही गया है. भगवान बुलाएंगे तो जरूर दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कयास पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ शामिल हो जाएं तो अच्छा है. सीएए के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा सत्ता में है और कुछ भी कर सकती है. चुनाव से ठीक पहले नेताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि हम आ गए हैं, सभी को मना लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा ''वे (बीजेपी) कुछ भी कर सकते हैं. वे सत्ता में हैं. बीजेपी संविधान को नहीं मानती है. वे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं. अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी हैं.”