Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में नेताजी की बहु, खुद किया बड़ा ऐलान
Lok Sabha Election 2024: BJP नेता अपर्णा यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा एलान किया हैं. उन्होंने यूपी एक सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है.
UP Lok Sabha Election 2024: मुलायम परिवार की बहू और भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं. एबीपी न्यूज़ से खासबातचीत में अपर्णा यादव ने कहा कि रायबरेली में प्रियंका के ख़िलाफ़ लड़ने को तैयार हूं.
उन्होंने कहा कि यादवों को बीजेपी में लाना मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है बीजेपी में ठाकुरों के नॉन रिप्रजेंटेशन की बात कहने वाले धृतराष्ट्र है. UP के CM ठाकुर, उत्तराखण्ड के हैं. कैबिनेट मिनिस्टर ठाकुर... MLC ठाकुर हैं. उन्होंने दावा किया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझसे कहा था कि भारतवर्ष को मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) जैसे व्यक्ति की ज़रूरत है.
यादवों के बारे में बात रखती हूं....
अपर्णा ने कहा कि यादव हूं यादवों के बारे में बात भी रखती हूं कि जिनको नहीं समझ में आ रहा है जो सिर्फ़ कुछ ही यादव को देखना चाहते हैं. मैं लगातार अपने यादव भाई बहनों के बीच में जा रही हूं. मैंने यादवों के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट माँगे थे उन सभी जगहों पर हमारा बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है. मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है कि मैंने यादवों को BJP में लाने का काम किया है.
बीजेपी नेता ने दावा किया कि मुलायम सिंह ने मुझसे कहा था कि भारतवर्ष को मोदी जैसे व्यक्ति की ज़रूरत है . तभी मैं पार्लियामेंट में ऐसा बोलकर आया. कांग्रेस के संदर्भ में अपर्णा ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका तर्पण हो चुका है.
बीते दिनों अपर्णा यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता सुनील बंसल से भी मुलाकात की थी. तब इस मुलाकात के कई निहितार्थ निकाले गए थे.