Exclusive: यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM? असदुद्दीन ओवैसी ने इस नेता के पाले में डाली गेंद
Exclusive: लोकसभा चुनाव में AIMIM यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस सवाल के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है.
UP Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति को लेकर बड़ा दावा किया है.यह पूछे जाने पर अपना दल कमेरावादी के साथ बने अलायंस में AIMIM कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी, ओवैसी ने पल्लवी पटेल के पाले में गेंद डाल दी.
ओवैसी ने कहा कि आगामी 25 अप्रैल को हमारी एक रैली है. उससे पहले बहन पल्लवी पटेल के साथ मिलकर हम लोग चर्चा कर लेंगे. AIMIM नेता ने कहा कि अभी इसका जवाब पल्लवी पटेल दे पाएंगी. हमारी उनसे बातचीत जारी है. बेहतर है कि वह आप लोगों को बताएं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी बहन पल्लवी पटेल के साथ PDM अलायंस बनाया है. हम खुद जाएंगे प्रचार करेंगे.
BJP की B Team है AIMIM? ओवैसी ने आरोप किया खारिज, यूपी की पार्टी पर लगाया आरोप
अखिलेश यादव पर उठाए सवाल
इसके अलावा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार चुनाव हार रहे हैं. उनके पास कोई रणनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि 25-30 साल पुरानी राजनीति अब नहीं चलेगी.
हैदराबाद सांसद ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जो बचीकुची कसर बाकी थी वो कथित सेक्युलर पार्टियो ने पूरी कर दी. इनको अल्पसंख्यक समुदाय के रिप्रजंटेशन से कोई मतलब नहीं है. मुरादाबाद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि एक सीनियर नेता और गंभीर सियासतदान उनको उनकी पार्टी ने टिकट नहीं दिया. बेइज्जत कर के टिकट नहीं दिया. उनको धोखा दिया गया.
अखिलेश यादव के पीडीए के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव 2014, 2017, 2019, 2022 चुनाव हार गए. चार-चार बार चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी जीत रही है तो फिर जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदार आप हैं. जिसके पास कोई रणनीति नहीं हैं. आपकी गलत नीतियां हैं. आपके पास ताकत नहीं है. आप बीजेपी को कामयाब कर रहे हैं. मुसलमान तो आपको झोली भर-भर के वोट कर रहा है. इससे यह बात साबित हो जाती है कि उनके पास रणनीति नहीं है.