UP Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी AIMIM उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) अलायंस के दो सहयोगियों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का समीकरण बिगाड़ सकती है. AIMIM न सिर्फ कांग्रेस और सपा का समीकरण बिगाड़ सकती है बल्कि अपने प्रदर्शन से वह लोकसभा चुनाव में अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो  यूपी में कुल मुस्लिम आबादी - कुल आबादी का 19.3 % (3.84 करोड़) है. इसमें  पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रोहिलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मुसलमानों की मजबूत उपस्थिति है. यूपी में 30 % से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली लोकसभा सीटें- 21 सीटें हैं.

यूपी में मुस्लिम बहुल सीटों की बात करें तो इसमें सहारनपुर , मेरठ , कैराना, बिजनौर , अमरोहा , मुरादाबाद , रामपुर , संभल , बुलंदशहर , अलीगढ़ , घोसी  और गाजीपुर है. माना जा रहा है कि अगर AIMIM चुनाव लड़ी तो इस सीटों पर सीध असर पड़ सकता है.

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ने की तैयारी, ओवैसी की एंट्री से इन 25 सीटों पर बिगड़ेगा खेल

क्या रहा है वोटिंग पैटर्न?
CSDS के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटिंग पैटर्न देखें तो साल 2019 के लोकसभा में  कांग्रेस – 14 %, भारतीय जनता पार्टी - 8 %, समाजवादी पार्टी  औरबहुजन समाज पार्टी - 73 % और अन्य के खाते में  5 % मुस्लिम वोट गए थे.  वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस - 11 % भारतीय जनता पार्टी - 10 % बहुजन समाज पार्टी - 18 %और  समाजवादी पार्टी के खाते में -58 % वोट गए थे.

विधानसभा चुनाव वार देखें तो यूपी में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में AIMIM 38 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 37 पर उसकी जमानत जब्त हुई और उसे कुल 2.46 फीसदी वोट मिले. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 95 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर उसकी जमानत जब्त हुई और उसके 2.01 फीसदी वोट मिले.

आइए हम आपको उदाहरण के तौर उन सात विधानसभ सीटों के बारे में बताते हैं जहां से AIMIM ने चुनाव लड़ा और हारी लेकिन जीत हार का जितना अंतर था, लगभग उतने वोट ओवैसी की पार्टी को मिले. ऐसे में यह माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी की मदद करती दिखी.

सीट का नाम बीजेपी को कितना वोट मिला? RLD को कितना वोट मिला? सपा को कितना वोट मिला? BSP को कितना वोट मिला? AIMIM को कितना वोट मिला? जीत का अंतर
बिजनौर 97,165 95,720 गठबंधन में सीट RLD को 52,035  2,290 1,445
नकुर 1,04,114 गठबंधन में सीट सपा को 1,03,799 55,112 3,593 315 वोट
कुर्सी 1,18,720 गठबंधन में सीट सपा को 1,18,503 35,561 8,541 217
सुल्तानपुर 92,715 गठबंधन में सीट सपा को 91,706 22,521 5,251 1,009
औराई 93,691  गठबंधन में सीट सपा को 92,044  28,413 2,190 1,647
शाहगंज  87,233 (निषाद पार्टी के साथ) गठबंधन में सीट सपा को 86,514 48,957 8,128  719 
मुरादाबाद नगर 1,48,384 गठबंधन में सीट सपा को 1,47,602  14,013  2,261 782

(रिसर्च- आमोद प्रकाश सिंह)