Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की प्रेस वार्ता में दिखा पश्चिमी यूपी का बड़ा चेहरा, रहे हैं जयंत के करीबी
Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की प्रेस वार्ता में पश्चिमी यूपी का बड़ा नेता नजर आया है. यह नेता रालोद चीफ जयंत चौधरी के भी करीबी रह चुके हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद Rahul Gandhi और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav की प्रेस वार्ता में पश्चिमी यूपी का बड़ा नेता पहुंचा. यह नेता राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के करीबी भी रह चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने रालोद से इस्तीफा भी दिया था.
यह नेता हैं शाहिद सिद्दीकी. शाहिद ने बीते दिनों रालोद के भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने के फैसले पर एतराज जताते हुए इस्तीफा दे दिया था.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव बोले- गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी को हराएंगे, उनके वादे झूठे
शाहिद सिद्दीकी ने लगाए थे आरोप
शाहिद सिद्दीकी RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. शाहिद सिद्दीकी ने अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था, ''मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भेज दिया है. मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता. मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूं."
सिद्दीकी ने कहा था कि आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे मैं है, खामोश रहना पाप है. "मैं तो भाजपा के नेताओं से अपील करता हूं, वो अटल जी के रास्ते पर चलें और राजधर्म निभाने का काम करें. जिस तरह मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी हो रही है. 15-15 साल पुराने मामले में छापे मारे जा रहे हैं. चुनाव के समय यह करना राजधर्म नहीं है. सारी पार्टियों के लोगों से अपील है देश के हित एकसाथ खड़े हों. पूरी दुनिया में हमारी पहचान लोकतंत्र के कारण है."
इसके बाद सिद्दीकी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भी नजर आए थे. सपा प्रमुख ने शाहिद के साथ फोटो भी शेयर की थी.