UP Politics: राहुल गांधी ने दिया अखिलेश यादव की बातों का जवाब, जातीय जनगणना पर किया बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में कई मुद्दे उठा रही है. इसमें जातीय जनगणना बड़ा मुद्दा है. इस पर अब राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है.
![UP Politics: राहुल गांधी ने दिया अखिलेश यादव की बातों का जवाब, जातीय जनगणना पर किया बड़ा दावा lok sabha election 2024 in up Rahul Gandhi responded to Akhilesh Yadav made a big claim on caste census UP Politics: राहुल गांधी ने दिया अखिलेश यादव की बातों का जवाब, जातीय जनगणना पर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/2621804652513c30bceb8d34a84d05761692943195831614_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस I.N.D.I.A. अलायंस के परचम तले साथ हैं. आगामी चुनाव के संदर्भ में फिलहाल दोनों पार्टियों पर सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता और चर्चा जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की बातों का जवाब दिया.
कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस समारोह के बाद एक बैठक में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर भी बड़ा दावा किया. सूत्रों के अनुसार पार्टी की स्थापना दिवस के समारोह के बाद हुई बैठक में एक बड़े नेता ने जब राहुल गांधी को बताया कि जाति जनगणना, ओबीसी मुद्दे और महिला आरक्षण जैसे विषयों पर अखिलेश यादव हर जगह कह रहे हैं कि सारे समाजवादी पार्टी ने उठाए थे और कांग्रेस हमारे मुद्दों को अपना बनाकर उठा रही है.
सूत्रों के मुताबिक इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना कोई क्षेत्रीय दल कर ही नहीं सकता. ये कांग्रेस जैसी नेशनल पार्टी ही कर सकती है.
अखिलेश यादव को सहयोगियों की सलाह, कहा- 'मायावती कुशल नेता, सपा-BSP दोनों मिलकर INDIA गठबंधन...'
अखिलेश यादव का पीडीए पर जोर
बता दें सपा नेता अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समेत अपनी सभी जनसभाओं और रैलियों में जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और दावा किया कि जनता ने मौका दिया तो वह इस पर अमल जरूर करेंगे. इतना ही नहीं अखिलेश, यूपी में इंडिया के अलावा पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक पर भी जोर दे रहे हैं.
बीते महीने एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने पीडीए के फुलफॉर्म में संशोधन करते हुए पीडीए में ए को अल्पसंख्यक, अगड़ा और आदिवासी सभी के लिए बताया था. उनका कहना था कि PDA में समाज के सभी वर्ग शामिल हैं और आगामी चुनावों में पीडीए ही एनडीए को हरायेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)